- निजी स्कूल संचालक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का करें अनुसरण
(Jind News) जींद। स्कूलों में बच्चों को लाने व ले जाने के काम में प्रयोग की जा रही बसें सुरक्षित हों, इस बात को लेकर एसडीएम उचाना डा. किरण सिंह ने बुधवार को उचाना उपमंडल के कई स्कूलों में जाकर बसों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डा. किरण सिंह ने निजी स्कूल संचालकों को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का अनुसरण करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी नीजी स्कूल संचालक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार की वाहन चलाएं ताकि स्कूल में पढऩे वाले छात्र व छात्राओं को होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।
वाहनों के संचालन में पॉलिसी में जारी निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए
उन्होंने निजी स्कूल संचालकों को आह्वान किया कि सरकार द्वारा बनाई गई सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी द्वारा ही स्कूल वाहनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए अनुसरण करेें। उचाना उपमंडल के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को घर से स्कूल तक लाने व ले जाने के लिए जिन वाहनों का प्रयोग किया जाता है, उन वाहनों के संचालन में पॉलिसी में जारी निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।
उन्होंने आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को स्कूल में स्वयं छोड़ें या स्कूल में भेजने के लिए स्कूल बस का ही प्रयोग करें। किसी अन्य अवैध वाहन का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी स्कूल संचालक इन निर्देशों की अवहेलना कर वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सुरक्षित वाहन पॉलिसी के मानकों जैसे स्पीड गवर्नर, ऑनर का नाम, बस पर पीला पेंट, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइवर का समय-समय पर हैल्थ चेकअप, ड्राइवर संबंधित लाइसेंस की जांच, आधार नंबर व मोबाइल नंबर आदि चेक करें। गौरतलब है कि सरकार द्वारा सुरक्षित वाहन पॉलिसी को धरातल पर लागू करवाने को लेकर उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटीयां बनाई गई हंै।
इस कमेटी में शिक्षा विभाग, आरटीए तथा रोडवेज व पुलिस विभाग से एक-एक अधिकारी व कर्मचारी को सदस्य के रूप में लगाया गया है। निर्देशानुसार यह कमेटी नियमित रूप से सभी नीजी स्कूल की बसों की फिटनेस व निरीक्षण करेगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर निकाली गई भव्य नगर शोभा यात्रा