• गांव-गांव जाकर पेयजल जांच से उपभेाक्ताओं को होगा फायदा : गुलजार मलिक

(Jind News ) जींद। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचकूला द्वारा जल जीवन मिशन के तहत  सोमवार को पेयजल गुणवत्ता की जांच करने वाली मोबाइल वैन को उपमंडल उचाना कार्यालय से एसडीएम गुलजार मलिक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर विभाग के उपमंडल अभियंता सुनीता, जिला सलाहकार रणधीर मताना, खंड समन्वयक कुशल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार, पुनित कुमार, अजय कुमार, नरेश जागलान, मोबाइल वैन कैमिस्ट उज्जवल व मोबाइल वैन ड्राइवर सेवानंद सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम गुलजार मलिक ने कहा कि विभाग के मुख्य कार्यालय द्वारा जिला जींद में मोबाइल वैन चलाई जा रही है। जोकि सोमवार को उचाना ब्लाक में पहुंची है। मोबाइल वैन द्वारा गांव खापड़, भौंगरा, मखंड, बुडायन, काकडौद, नाचारखेड़ा, दुर्जनपुर, मंगलपुर  में जा कर पेयजल की जांच की गई व मौके पर ही ग्रामीणों को पेयजल की जांच रिपोर्ट दिखाई गई। इसके लेकर ग्रामीण आश्वस्त नजर आये की विभाग द्वारा साफ व स्वच्छ पेयजल सप्लाई किया जा रहा है जिससे उन्हें गुणवता युक्त पेयजल उपलब्ध हो रहा हैं।

उचाना ब्लॉक के सभी गांव में जाएगी और वहा पेयजल सप्लाई के सभी सोर्स की पेयजल जांच करेगी

इससे पूर्व मोबाइल वैन द्वारा ब्लॉक जींद, अलेवा, जुलाना, पिल्लूखेड़ा व सफीदों के सभी गांव में पहुंच कर पेयजल स्त्रोत से पेयजल की जांच कर चुकी है। यह मोबाइल वैन पांच अगस्त से 12 अगस्त तक उचाना ब्लॉक के सभी गांव में जाएगी और वहा पेयजल सप्लाई के सभी सोर्स की पेयजल जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट मौके पर ही ग्रामीणें को दिखाएगी। इससे ग्रामीणों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में विश्वास बढेगाा और उन्हें पता चलेगा कि वे जो पानी पी रहे हैं, वो साफ -सुथरा व स्वच्छ है।  उन्होंने कहा कि पानी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए इसकी गुणवत्ता काफी माइने रखती है। जल जीवन मिशन व जल शक्ति अभियान के तहत यही संदेश जिला प्रशासन व विभाग के द्वारा लगातार आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। मोबाइल वैन भी इसी कार्य को पुरा करेगी। इस वैन में आधुनिक उपकरण है, जिसके द्वारा गांव में पानी की गुणवत्ता मौके पर ही पानी जांच करके की जा सकती है।

वैन का मुख्य उद्देश्य आमजन को पीने के पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना : मताना

जिला सलाहकार रणधीर मताना व उपमंडल अभियंता सुनीता ने बताया कि वैन का मुख्य उद्देश्य आमजन को पीने के पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है।  ये एक चलती-फिरती पानी जांच करने की लैब है, जो दूर दराज के इलाकों में सबसे उपयोगी साबित होती हैं। विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए पेयजल जांच से संबंधित विभिन्न तरह की एक्टिविटी गांव में की जा रही है। इसके साथ ही पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है ताकि उन्हें विभाग के चक्कर न लगाने पडें़।

यह भी पढ़ें: Jind News : एड्स कंट्रोल कर्मियों की हडताल पांचवें दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह