(Jind News) जींद। राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्यघाटन प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने किया। महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष ने इस प्रदर्शनी में छात्राओं को उत्साहित किया। प्रदर्शनी के संयोजक संजय आरोड़ा ने बताया कि यह प्रदर्शनी महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं को विज्ञान के प्रति जागरूक करती है।
प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज विज्ञान का जमाना है। प्रतिस्पर्धा के इस युग हमारा देश आगे विज्ञान के बूते पर ही निकल सकता है। जब शुरूआती स्तर से बच्चों के मनों में विज्ञान के प्रति रूचि होगी तो वो आगे बढ़ कर देश की तरक्की में अपना योगदान देंगे। देश की तरक्की में सबसे अधिक योगदान विज्ञान का है। आज सुंदर-सुंदर मॉडल बना रहे विद्यार्थी कल देश के वैज्ञानिक बन सकते है। उनहोंने कहा कि इस तरह की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। इसलिए हर जगह विज्ञान की आवश्यकता होने के कारण वैज्ञानिक का महत्व कम नही किया जा सकता है। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा होगी।
वनस्पति विभाग में अंजलि व श्वेता का मॉडल ड्रिम इरीगेशन प्रथम रहा। प्राणी विभाग में जीनत व स्वीटी का मॉडल वर्मीक्मपोसट प्रथम रहा। रसायन विभाग में जैसल व प्रिया का मॉडल प्लास्टिक रिसाकलिंग प्रथम रहा। भौतिकी विभाग में अनुष्का व आकांक्षा का मॉडल स्कियुर स्मार्ट होम प्रथम रहा। संगणक विभाग में कुसुम व अंजलि का मॉडल डिक्शनरी प्रथम रहा। भूगोल विभाग में काजल व अंतिम का मॉडल का नाम स्मार्ट सिटी प्रथम रहा।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…