Jind News : स्कूल वैन को मारी ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

0
99
School van hit by truck from behind
घायल बच्चे के सिर पर बांधी गई मरहम पट्टी।

(Jind News) जींद। नेशनल हाइवे पर बस स्टैंड के पास एसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी की स्कूल वैन को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक अध्यापिका सहित पांच बच्चे घायल हो गए। वैन के दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी अभिभावकों को मिली तो वो घर से तुरंत उचाना के लिए दौड़े। अस्पताल आकर अभिभावकों के जान में जान आई जब बच्चों को दुर्घटना में कम चोट लगी मिली। स्कूल वैन में सवार दीप, उर्मिला, चाहत, सुमित तारखां, अध्यापिका आशा को चोट लगी है। घायलों में एलकेजी, नर्सरी एवं तीसरी कक्षा के बच्चे थे। उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी।

नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल घायल बच्चे।

बेसहारा पशु आने से हुआ हादसा

काब्रच्छा गांव से स्कूल वैन शहर के रेलवे रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के लिए आ रही थी। बस स्टैंड से कुछ आगे बेसहारा पशुए ब्रेकर आने पर वैन चालक द्वारा ब्रेक मारे गए। पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने ब्रेकर तो मारे लेकिन ट्रक लोडिंग होने के चलते स्कूल वैन के पीछे टक्कर लग गई। वैन में सवार बच्चे एवं अध्यापिका घायल हो गई। अभिभावक पवन ने कहा कि जो ब्रेकर बनाए गए हैं, बस स्टैंड के पास है जो दिखाई नहीं देते है।

ट्रक जिसने स्कूल वैन को पीछे से टक्कर मारी।

बेसहारा पशु आने के बाद स्कूल वैन चालक को ब्रेकर का पता था वो स्पीड कम किए हुआ था। पीछे जो ट्रक था उसको ब्रेकर दिखाई नहीं दिए। ट्रक चालक ने पीछे से स्कूल वैन को टक्कर मार दी। अभिभावक वीरेंद्र काब्रच्छा काब्रच्छा से स्कूल वैन आ रही थी। ट्रक वाले ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कई बच्चों को चोट लगी है। डा. योगेश ने बताया कि आठ बजे के आसपास पता चला कि स्कूल वैन को पीछे से टक्कर ट्रक ने मारी है। एक अध्यापिका सहित पांच बच्चों को चोट आई है। दीप को सिर में चोट लगी है। जो अध्यापिका है उसके पांव में चोट लगी है। जो अन्य बच्चे है उनको मामूली चोट आई है। एलकेजी, नर्सरी एवं तीसरी कक्षा के बच्चे घायल हुए है।

सभी बच्चे हैं सुरक्षित

स्कूल प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि एसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की वैन आ रही थी। गाड़ी के आगे बेसहारा पशु आ गए। वैन चालक ने ब्रेक लिया तो पीछे जो लोडिंग ट्रक था उसने पीछे से टक्कर मार दी। सभी विद्यार्थी ठीक है। बेसहारा पशु गाड़ी के आगे आने से ऐसा हुआ है। पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं दी है। एसआई कुलदीप ने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल की वैन थी। जिसमें सात के आस-पास बच्चे थे। जो बस स्टैंड है उसके सामने जो ब्रेकर हैं, उसके पास बेसहारा पशु आ गए थे। वैन चालक ने ब्रेक लगाने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। उसमें एक अध्यापिका सहित पांच बच्चों को चोट आई है। अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।