Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

0
237
Sawan month will start from today, this time Sawan month will be very special
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री।
  • सावन माह शुरू भी सोमवार से और खत्म भी सोमवार को, शिवभक्तों को मिलेंगे पांच सोमवार, दुलर्भ रहेंगे संयोग

(Jind News) जींद। शिवभक्तों के लिए सावन माह 22 जुलाई सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार सावन माह शिवभक्तों के लिए बेहद खास होगा। कई वर्षों बाद ऐसा हो रहा है कि सावन माह की शुरूआत 22 जुलाई सोमवार से होगी और इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। इस बाद सावन के महीने में पांच सोमवार शिवभक्तों को मिलेंगे। सावन में इस बार दुर्लभ संयोग भी बन रहे है। वहीं सावन के महीने में ग्रह नक्षत्र एवं योगों का कई तरह का शुभ संयोग भी बनेंंगे। वहीं पिछले वर्ष अधिकमास होने की वजह से सावन तकरीबन दो माह का रहा। तब सावन के आठ सोमवार आए लेकिन इस बार कुल पांच सोमवार रहेंगे। सावन का समापन रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को होगा। सावन का महीना पूरे 29 दिनों का होगा।

22 जुलाई को होगी सावन माह की शुरूआत

शिवभक्तों के लिए सावन माह विशेष महत्व रखता है। इस बार सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई को दोपहर 03:46 बजे शुरू होगी लेकिन उदयातिथि को देखते हुए 22 जुलाई से सावन की शुरुआत मानी जाएगी। यह पूरा मास भगवान शिव को समर्पित है।
सावन सोमवार तारीख : 
पहला सोमवार  22 जुलाई
दूसरा सोमवार  29 जुलाई
तीसरा सोमवार  05 अगस्त
चौथा सोमवार  12 अगस्त
पांचवां सोमवार 19 अगस्त

सावन माह के पहले दिन शिवलिंग का गाय के दूध से करें अभिषक

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि 2024 में सावन माह के पहले दिन सोमवार है। इसलिए इस दिन शिवलिंग का गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए। साथ ही दूध का दान करने से भी आपको लाभ होगा। दूध के साथ ही इस दिन आप चावल का दान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको भगवान शिव की कृपा तो प्राप्त होती ही है, साथ ही कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है। भगवान शिव को आदियोगी कहा जाता है। इसलिए भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको सावन के पहले दिन योग व ध्यान करना चाहिए। भगवान शिव का ध्यान करने से और शिव मंत्रों का जप करने से आप पर कृपा बरसती है। ऐसा करने से आप मानसिक रूप से संतुलित होते हैं और साथ ही आपको पारिवारिक जीवन में समृद्धि मिलती है। जरूरतमंद लोगों को सामथ्र्य के अनुसार दान करना चाहिए।

22 जुलाई को हो रही है सावन माह की शुरूआत : शास्त्री

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में भगवान शिव की उपासना से विशेष लाभ मिलता है। सावन में पूजा-पाठ और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भक्तों के जीवन में सुख व समृद्धि आती है। इसके अलावा इस बार सावन पर बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है। सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई पहले सोमवार से हो रही है और समापन भी सोमवार को ही होगी। सावन के महीने में ग्रह, नक्षत्र एवं योगों का कई तरह का शुभ संयोग भी बनने वाला है। सावन के पहले सोमवार पर प्रीति, आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। भगवान शिव को भी सावन माह बेहद प्रिय है। सावन के दौरान शिवभक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, कावड़ यात्रा करते हैं और साथ ही शिव भगवान के पवित्र मंदिरों का दर्शन करने भी जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह