Jind News : सतीश भारद्वाज बने सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान

0
86
Satish Bhardwaj became the head of Sarafa Association
सतीश भारद्वाज।  
  • पिछले 20 वर्षों से एसोसिएशन में सचिव पद की निभाई भूमिका

(Jind News) जींद। सर्राफा एसोसिएशन की चुनावी बैठक का आयोजन अध्यक्ष ओमप्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश भारद्वाज ने नए अध्यक्ष के चुनाव बारे विचार रखा व उन्होंने पिछले 20 वर्षों से एसोसिएशन के सचिव पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे सतीश भारद्वाज का नाम नए अध्यक्ष के लिए रखा।

सभी सदस्यों से कहा कि वह उनका भरपूर सहयोग करें क्योंकि सभी कार्य उनके सहयोग से पूर्ण होंगे

जिसमें सभी सदस्यों से अपनी सहमति जताई व सर्वसम्मति से सतीश भारद्वाज, मैसर्ज सीपी ज्वलैर्स मेन बाजार जींद को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना। सतीश भारद्वाज ने इस पद को स्वीकार करते हुए कहा कि व अपने पदभार को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे।

सर्राफाओं के समक्ष जो भी परेशानियां उनके व्यापार को लेकर हैं, उन्हें दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि वह उनका भरपूर सहयोग करें क्योंकि सभी कार्य उनके सहयोग से पूर्ण होंगे। एसोसिएशन ने जो विश्वास उन पर जताया है वो उस पर खरा उतरने का काम करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : आरोही मॉडल स्कूल घासोखुर्द के विद्यार्थी मुकुल का लैडमाइंस मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित