(Jind News) जींद। सोमवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया। इसके बाद सरकार के नाम डीडीपीओ संदीप भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा और पक्का करने की मांग की। धरने की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू के जिला प्रधान ईश्वर बुआना और संचालन यूनियन के जिला सहसचिव गुलाब बिरौली ने की। इस दौरान यूनियन नेता कृष्ण लिजवाना, मुकेश देवरड़, यशपाल हथो, सुखविंद्र सिंह ने कहा कि दो जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए की गई एक हजार रुपये मानदेय मामूली सी बढ़ोतरी को नाकाफी करार देते हुए इसे सफाई कर्मियों के साथ धोखा बताया।

अब सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा करके सरकार ने अपनी मंशा साफ  कर दी

सफाई कर्मियों को इस विधान सभा चुनाव से पहले पक्का होने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने सफाई कर्मियों को पक्का करने की बजाय केवल एक हजार रुपये बढ़ाकर जले पर नमक छिडकऩे का काम किया। अब सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा करके सरकार ने अपनी मंशा साफ  कर दी है कि ये सफाई कर्मचारी आगे भी पक्के नहीं होंगे। उन्होंने मांग की कि सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को स्थाई कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। रेगुलर कर्मचारी का दर्जा देने, 26 हजार रुपये वेतन लागू करने, बीमारी या दुर्घटना में मौत होने पर कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा दस लाख मुआवजा राशि देनेए नाजायज रूप से हटाए गए सभी सफाई कर्मियों को वेतन सहित वापस लिया जाए। यदि सरकार ने उनकी अनदेखी की तो 11 अगस्त को प्रदेशभर के सफाई कर्मी सीएम सिटी करनाल में हल्ला बोल रैली करेंगे। इस अवसर पर विनोद बिघाना, सुल्तान, प्रवीण, राजा राम, संजय, बीरमति, गुड्डी, राजकुमारी मौजूद रही।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के नाम किया अन्नदान

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी