Jind News : पिल्लूखेड़ा मंडी क्षेत्र में तेंदुआ होने की फैली अफवाह

0
3
Jind News : पिल्लूखेड़ा मंडी क्षेत्र में तेंदुआ होने की फैली अफवाह
जांच करते हुए पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा वन्य प्राणी विभाग की रेस्क्यू टीम।
  • पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा वन्य प्राणी विभाग की रेस्क्यू टीम को नही मिला तेंदुए का कोई सुराग

Jind News | जींद। पिल्लूखेड़ा मंडी क्षेत्र में कुत्ते के दो पिल्लों के मृत पाए जाने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए ने इन पर हमला किया है। सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा वन्य प्राणी विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची लेकिन सर्च अभियान में ऐसा कुछ नही मिला जिससे यह पता चल सके कि यह निशान तेंदुए के हैं। फिलहाल वन्य प्राणी विभाग तथा पुलिस इलाके पर नजर बनाए हुए है।

पिल्लूखेड़ा मंडी की पीएनबी बैंक वाली गली में शनिवार को कुत्ते के दो बच्चों व एक के घायल हालात में मिलने से हडकंप मच गया। दोनों मृत पिल्लोंतथा घायल की गर्दन पर दांत गाडऩे के निशान थे। जिसके साथ तेंदूआ होने की अफवाह फैल गई। सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले वन्य प्राणी टीम को मौके पर बुलाया गया।

जिन्होंने लोगों से बातचीत की लेकिन कोई प्रत्यक्षर्शी सामने नही आया। गली में लगे सीसी टीवी कैमरे की फूटेज को भी खंगाला लेकिन उसमें तेंदूआ दिखाई नही दिया। जिसके साथ हिसार से वन्य प्राणी विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पहुंच गई। टीम तथा पुलिस ने लगभग पांच घटे तक इलाके को खंगला लेकिन तेंदूए की कोई उपस्थिती नही पाई गई। फिर वन्य प्राणी विभाग तथा पुलिस इलाके पर नजर बनाए हुए हैं।

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनबीर खटकड़ ने बताया कि दो कुत्ते के पिल्ले मृत पाए गए हैं।जबकि एक घायल मिला है। गर्दन पर दांतों के निशान भी हैं। सीसी टीवी कैमरे में भी कुछ दिखाई नही दिया। जो पद चिन्ह मिले हैं वह बंदर तथा कुत्तों के हैं। फिर रेस्क्यू टीम के साथ इलाके के नजर रखी जा रही है।

Jind News : डिप्टी स्पीकर ने धन्यवादी दौरे के दूसरे दिन आधा दर्जन गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं