• परिवार में खुशी का माहौल

(Jind News) जींद। गांव रोजखेड़ा की बेटी अन्नू का हॉकी इंडिया वुमेन सीनियर टीम में चयन हुआ है। अन्नू के चयन से परिवार और उचाना क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जींद जिले के उचाना क्षेत्र के छोटे से गांव रोजखेड़ा की अन्नू अब तक 10 इंटरनेशनल मेडल, 25 नेशनल मेडल, 15 स्टेट मेडल और 10 जिला स्तरीय मेडल जीत चुकी है। पिछले दिनों हुई हॉकी लीग में अन्नू ने गोल्ड मेडल जीता था।

अन्नू ने पांचवीं तक की पढाई सिरसा में की और इसी दौरान उसका चयन प्ले फॉर इंडिया के जरिये चयन हुआ। बाद में अन्नू का चयन हिसार स्थित साई में हुआ। इसके बाद अन्नू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार खेलते हुए हरियाणा जूनियर की कैप्टन बनी। गत 29 और 30 मार्च को बंगलुरु में सीनियर वीमेन हॉकी टीम के सिलेक्शन को लेकर कैंप लगा था। इसमें ट्रायल के बाद दो अप्रैल को इंडिया की टीम की घोषणा की गई।

अन्नू पिछले 15 साल से हॉकी की प्रेक्टिस कर रही

जिसमें अन्नू को भी जगह मिली। अन्नू ने जूनियर टीम में रहते शानदार प्रदर्शन कियाए जिसके बूते उसका सीनियर में सिलेक्शन हुआ। अन्नू पिछले 15 साल से हॉकी की प्रेक्टिस कर रही हैं। परिवार के लोग चाहते थे कि अन्नू रेसर बने लेकिन अन्नू हॉकी की जादूगर बन गई। अन्नू के भाई अमन ने बताया कि वह और परिवार के लोग अन्नू को रेसर बनाना चाहते थे लेकिन उसने हॉकी को चुना और आज वह अपनी स्टिक से बॉल को ऐसे घूमाती है कि देखने वाला का सिर घूम जाता है। अमन ने बताया कि उनके गांव में खेल की कोई सुविधा नही है।

इसलिए उन्होंने अन्नू को सिरसा भेजाए ताकि वह खेलों में अपना भविष्य बना सके। अन्नू की रेस की बजाय हॉकी में ज्यादा रूचि देखी तो उन्होंने हॉकी में ही अपना भविष्य बनाने दिया। पांच से 12 मार्च तक पंचकूला में सीनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट चल रही थी तो गांव में अन्नू के भाई की शादी थी।

इस दौरान अन्नू थोड़ी देर के लिए ही अपने भाई की शादी में शामिल हो पाई। क्योंकि आठ व 9 की ही उसके भाई की शादी थी और 9 को ही उसका सेमीफाइनल मैच था। इसके बाद मार्च के अंत में सीनियर टीम के लिए ट्रायल हुई। ट्रायल के बाद इंडिया वीमने सीनियर हॉकी टीम की घोषणा की गई तो इसमें अन्नू का नाम आया। जिससे परिवार समेत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें : Jind News : सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे भार्गव