Jind News : रोहतक रोड सड़क गड्ढों में हुई तबदील

0
59
Jind News : रोहतक रोड सड़क गड्ढों में हुई तबदील
रोहतक रोड रू सड़क के गड्ढों को भरता प्रशासन।
  • रोहतक रोड की हालत चिंताजनक, टांकी लगा चलाया जा रहा काम

(Jind News) जींद। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि जींद-रोहतक रोड की हालत बेहद खराब हो चुकी है। देवीलाल चौक से लेकर रोहतक रोड बाईपास तक सड़क के दोनों तरफ  छोटे बड़े हजारों टुकड़े हो चुके हैं। जिसके चलते लोग भारी परेशान हैं। आए दिन सड़क पर लीपापोती कर खानापूर्ति की जा रही है लेकिन स्थायी समाधान नही निकाला जा रहा है।

सड़क पर बने गड्ढे और उखड़ी हुई सतह के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोयल ने मांग की है कि इस सड़क को फोरलेन बनवाया जाए और बीच में सुंदर डिवाइडर बनाया जाए। गोयल ने कहा कि इस रोहतक रोड पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। यह सड़क दो साल से टूटी हुई है, जो अब पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो चुकी है।

कई बार मांग की जा चुकी

इस सड़क को नए सिरे से बनवाने को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया है। गोयल ने प्रशासन से इस सड़क को नए सिरे से बनाने की मांग की है। गोयल का कहना है कि अस्थायी मरम्मत से समस्या हल नहीं होगी बल्कि कुछ दिनों में फिर से सड़क की वही स्थिति हो जाती है।

प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस सड़क के पुनर्निर्माण की योजना बनाए और जल्द से जल्द काम शुरू करवाए। गोयल ने मांग की कि इस सड़क को फोरलेन बनवाया जाए और बीच में सुंदर डिवाईडर बनाया जाए।

यह भी पढ़ें : Jind News : फिरौती मांगने के तीन आरोपित गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर