Jind News : रोडवेज जीएम ने किया चार बसों का निरीक्षण, फस्र्ट एड बॉक्स में दवाइयां नही मिली पर्याप्त

0
104
Jind News : रोडवेज जीएम ने किया चार बसों का निरीक्षण, फस्र्ट एड बॉक्स में दवाइयां नही मिली पर्याप्त
बस की जांच करते हुए रोडवेज जीएम राहुल जैन।
  • फायर सिलेंडर की भी जांच में एक्सपायरी मिला

(Jind News) जींद। जींद रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन मंगलवार को चार बसों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह सिरसा डिपो की एक बस में चढ़े। पहले उन्होंने फस्र्ट एड बॉक्स की जांच की। फस्र्ट एड बॉक्स में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में नही थी। इसके अलावा फायर सिलेंडर की भी जांच की तो एक्सपायर मिला।

उन्होंने सिरसा डिपो के कर्मचारी को निर्देश दिए कि वह अपने वर्कशॉप मैनेजर से कह कर बस में फायर सिलेंडर और फास्ट एड बॉक्स किट में दवाइयां उपलब्ध करवाएं। इसके बाद उन्होंने जींद डिपो की बस का निरीक्षण किया। जींद डिपो की बस में लगे फस्ट एड बॉक्स में भी दवाइयां नहीं मिली और न ही फायर सिलेंडर मिला। वहीं उन्होंने बस के चालक को सीट बेल्ट लगाकर बस चलाने के निर्देश दिए।

न तो फस्ट एड बॉक्स मिला और न ही फायर सिलेंडर

फिर जीएम ने परिवहन समिति की एक बस का निरीक्षण किया। परिवहन समिति की बस में फस्र्ट एड बॉक्स में दवाइयां सही मात्रा में मिली। दवाइयों की एक्सपायरी डेट चेक की तो वह 2028 तक थी। वहीं बस में रखे फायर सिलेंडर की एक्सपायरी डेट अप्रैल 2025 तक थी।

इसके बाद उन्होंने एक ओर रोडवेज बस का निरीक्षण कियाए जिसमें न तो फस्ट एड बॉक्स मिला और न ही फायर सिलेंडर। इस पर महाप्रबंधक ने बस के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए फायर सिलेंडर और फस्र्ट एड बॉक्स लगाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : Avoid drinking alcohol and Smoking Cigarettes : क्यों रहना चाहिए शराब और सिगरेट से दूर, जाने