Jind News : 3.20 करोड़ से बनेगी सफीदों तक सड़क

0
81
Jind News : 3.20 करोड़ से बनेगी सफीदों तक सड़क
सड़क निर्माण का निरीक्षण करते एसडीएम।
  • आठ किलोमीटर बनने वाली सड़क का एसडीएम ने किया निरीक्षण
  • विकास कार्य पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्वक संपन्न हों : पुलकित

(Jind News) जींद। असंध रोड पर सच्चा सौदा से सफीदों तक लगभग तीन करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इस आठ किलोमीटर लंबी सड़क का बुधवार को सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्य की बारीकी से जांच की।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफीदों विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं

इस अवसर पर उनके साथ लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कटारिया व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफीदों विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं। विकास कार्यों के निर्माण को लेकर अन्य विभाग के कार्यों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल कर उसको पूर्ण करेें।

उन्होंने विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपमंडल सफीदों में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाएं इसके साथ-साथ सभी विकास कार्य पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास होने के लिए वहां का सड़क तंत्र मजबूत होना बहुत जरूरी हैं। सफीदों से सच्चाखेडा तक इस सड़क के बनने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं वाहन दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। लिहाजा इस विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

700 मीटर तक पूर्ण हुई सीसी की सड़क की की जांच

इस दौरान उन्होंने खेड़ा खेमावती गांव के पास लगभग 700 मीटर तक पूर्ण हो चुकी सीसी की सड़क की भी जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क बनाने में लगने वाली सामग्री की समय-समय पर जांच करते रहें।

सड़क को पैरामीटर के हिसाब से समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं ताकि आमजन को इसकी सुविधा लंबे समय तक मिलती रहे। इस पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय कटारिया ने एसडीएम को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा करवाए जाने वाले सभी विकास कार्यो की समय-समय पर जांच करवाई जा रही है। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को जांचा जा रहा है। असंध रोड पर बनने वाली इस सड़क के बाकी कार्य को भी अनुकूलित मौसम होने पर जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।

गंदे पानी का स्थायी समाधान के निर्देश

एसडीएम ने अधिकारियों से मंत्रणा कर निर्देश दिए कि खेड़ा खेमावती गांव से निकलने वाले गंदे पानी के स्थाई समाधान के लिए इसे सफीदों शहर के समीप जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई ड्रेन में डाला जाए ताकि गांव के गंदे पानी के कारण बार-बार टूटने वाली सड़क को भी बचाया जा सके।

इस कार्य के लिए एस्टीमेट तैयार करवाया जाए। इस दौरान एसडीएम ने खेड़ा खेमावती गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया और जरूरत के हिसाब से दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Jind News : शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता : प्रो. लवलीन मोहन