(Jind News)जींद। भौंसला से खटकड़ गांव तक कच्चे रास्ते पर सड़क बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा 12 फीट की सड़क के निर्माण पर 60 लाख रुपए के आस-पास की राशि खर्च की जाएगी। दोनों गांव की कच्चे रास्ते से दूरी करीब तीन किलोमीटर है। दोनों गांव के ग्रामीण, किसान एवं वाहन चालक कई सालों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे। निर्धारित समय से पहले सड़क का निर्माण पूरी होने की उम्मीद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को है। सड़क निर्माण होने के बाद दोनों गांव से आने-जाने वाले वाहन चालकों के समय की बचत होगी।

भौंसला में लगाए जाएंगे पेवर ब्लॉक

भौंसला से जींद जाने के लिए खटकड़ के रास्ते सीधे वाहन चालक नेशनल हाइवे पर पहुंचेंगे। भौंसला गांव में पेवर ब्लॉक भी लगाए जाएंंगे।  सचिन, अमन, राजू ने कहा कि काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। खटकड़ जाने के लिए रास्ते कच्चा होने के चलते बारिश के समय कीचड़ होने से वाहन चालक तो दूर पैदल भी आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कच्चे रास्ते से दोनों गांव की दूरी कम है। अब सड़क निर्माण का काम शुरू होने से दोनों गांव के ग्रामीणों, वाहन चालकों, किसानों की मांग पूरी हुई है। कच्चे रास्ते पर जिन किसानों के खेत है उनको अब फसल के सीजन में मंडी आने-जाने में परेशानी सड़क बनने से नहीं होगी। बारिश के समय कीचड़ अधिक हो जाता है।  60 लाख के करीब राशि होगी खर्च पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई बिट्टू ने बताया कि भौंसला से खटकड़ तक सड़क का काम तेजी से हो रहा है। 60 लाख रुपये के आस-पास की राशि खर्च होगी।