(Jind News) जींद। सरकार के आदेश पर राजस्व विभाग भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हुआ है। इसी सख्ती के चलते जींद जिले के राजस्व विभाग के 12 पटवारी राडार पर हैं। इन कर्मियों की कार्यशैली पर खूफिया नजर रखी जा रही है। उन विभागों को ज्यादा टारगेट किया जा रहा था जहां पर पब्लिक डीलिंग ज्यादा है।
विभाग आमजन से जुड़े हुए हैं। कामकाज के सिलसिले में आने वाले लोगों का काम करने की बजाय उनके कामों में अडंगा डाल कर परेशान किया जाता है और उनसे काम करवाने की एवज में वसूली की जाती है। राजस्व विभाग की कार्यशैली संदेह के दायरे में रही है। पटवारखाना, तहसील को भ्रष्टाचार का अड्डा माना जाता है। जब खूफिया तौर पर जांच की गई तो जिले के 12 पटवारियों की कार्यशैली संदेहजन पाई गई।
जिसकी विस्तृत रिपोर्ट बना कर सरकार को भेजी गई थी। सरकार के रडार पर आए इन पटवारियों पर आरोप है कि जमीन के खाते तकसीम करने, पैमायश, इंतकाल, रिकार्ड दुरूस्त करने, नक्शा बनवाने के नाम पर खूब भ्रष्टाचार होता है। जिन्होंने बकायदा अपने निजी सहायक रखे हुए हैं। जो दलाली का कार्य करते हंै।
कामकाज के सिलसिले में आने वाले लोगों की दस्तावेजों पर ऐतराज लगाकर उन्हें परेशान किया जाता है। भ्रष्ट पटवारियों की कार्यशैली से सरकार की छवि भी खराब हो रही है। सरकार के रडार पर आए जिले के दर्जनभर भ्रष्ट पटवारियों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग के वित्तायुक्त ने डीसी को ऐसे दर्जनभर पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं।
जांच में सामने आया है कि राजस्व विभाग के पटवारी नरेश चहल, पटवारी अतेंद्र, पटवारी विकास, नरवाना के पटवारी नसीब, सुरेश, खरल के पटवारी नरेश कुमार, सफीदों के पटवारी सज्जन, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, पिल्लूखेड़ा के पटवारी कुलदीप मोर, संदीप गौतम, जुलाना के अशीष कुमार हंै।
जिनमें किसी पटवारी ने एक तो किसी ने दो निजी सहायक रखे हुए थे। निजी सहायकों की कार्यशैली को भी अच्छे तरीके से परखा तथा देखा गया था। कामकाज के सिलसिले में आने वाले लोगों से बातचीत के बाद निजी सहायकों की कार्यशैली का आंकलन हुआ था। जिसमें भ्रष्टाचार, खुल कर सामने आए थे।
जिसके आधार रिपोर्ट तैयार की गई थी।
जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिले के 12 पटवारियों की रिपोर्ट मुख्यालय से मिली है। जिनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जल्द जांच कर सरकार को भेज दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : School Closed : भीषण शीतलहर की स्थिति के बीचइन राज्यों में 17 जनवरी तक स्कूल बंद के आदेश जारी
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…