- प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में तैयार किया जा रहा है चुनावी सामग्री को
- चुनाव किट तैयार करते समय अधिकारी एवं कर्मचारी सभी डॉक्टयूमेंट का रखे विशेष ध्यान : विवेक आर्य
(Jind News) जींद। प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय में चुनाव ड्यूटी में जुटे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चार अक्टूबर को उचाना विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली चुनाव सामग्री तैयार की जा रही है। इस कार्य का उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी ड्यूटी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएं।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी चुनावी किट को तैयार करते हुए विशेष ध्यान रखें और सभी किटों में चुनाव संबंधित सभी डॉक्यूमेंट ध्यान करके ही डालें। चुंकि चुनाव को सही ढंग से सम्पन्न करवाने में किट बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। लिहाजा किट में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी कॉलेज के हाल में बने मतगणना केंद्र का जायजा भी लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में लगने वाली टेबलए बैरिकेटिंग इत्यादि की समुचित व्यवस्था रखें।
सामान्य पर्यवेक्षक ने सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण
सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णादित्य ने कॉलेज में स्थापित किए गए सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया और वहां कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से किए जा रहे मतदान संबंधी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सभी अधिकारी बिंदूवार चैक करें और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से पूर्ण करवाएं। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के लिए उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए गए कर्मियों के पोस्टल मतदान हेतू सुविधा केंद्र की स्थापना जींद के प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में की गई है।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोमवार से ही पोस्टल बैलेट द्वारा अपना मतदान किया जाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में डयूटिरत अधिकारी व कर्मचारी अपना मतदान चार अक्टूबर प्रात: नौ बजे से पांच बजे तक कर सकेंगे। इस मौके पर एआरओ निखिल सिंगला, प्राचार्य वजीर दलाल, बीडीपीओ अक्षयदीप, नायब तहसीलदार हरीशचंद, बीआरसी रणपाल श्योकंद व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Jind News : ईवीएम मशीनों में एक-एक हजार वोट डलवा करी जांच