• गली का कार्य अधर में लटकने से कालोनीवासियों को हो रही परेशानी

(Jind News) जींद। वार्ड 30 स्थित लिंक गली का निर्माण कार्य अधर में लटकने से लोगों को परेशानी हो रही है। अगर बारिश होती है तो लोगों का इस गली से गुजरना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में गली वासिायों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गली का छोड़ा गया निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि बारिश के दिनों में कालोनीवासियों को परेशानी न हो।

वार्ड 30 निवासी राममेहर, सोमबीर व समाजसेवी अतुल चौहान, प्रवीण,  ने बताया कि वार्ड 30 में गली नंबर दो लिंक गली है। यह गली खल फैक्टरी के बिल्कुल पीछे है। इस गली का निर्माण करवाया जाना है। कुछ समय पहले गली का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था लेकिन बाद में इस गली के निर्माण कार्य को अधर में रोक दिया। विधानसभा चुनाव के बाद उम्मीद थी कि गली का निर्माण कार्य शुरू होगा लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इस गली का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है।

कालोनीवासियों ने बताया कि गली का निर्माण कार्य अधर में रूकने से आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही बारिश भी कभी भी हो सकती है। बारिश के बाद इस गली से गुजरना तो बिल्कुल ही परेशानी भरा बन जाएगा। ऐसे में बारिश आने से पहले ही इस गली में निर्माण कार्य को पूरा करवाया जाए ताकि कालोनीवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस जूनियर विंग में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन