- पूरी रात चला कार्य, प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुटा
- किसानों की मांग जल्द हो स्पेशल गिरदावरीए मिले मुआवजा
- नंदगढ़ पहुंची विधायक विनेश फौगाट, पीडि़त किसानों को मिले 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा : विनेश
(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी। नहर लगभग सुबह छह बजे टूटी थी लेकिन बहाव तेज होने के कारण मुरम्मत का कार्य साढ़े नौ घंटे बाद शुरू हो पाया। लगभग साढ़े तीन बजे नहर का पानी कम होने पर मुरम्मत का कार्य शुरू किया गया। नंदगढ़ गांव से अब पानी सिरसाखेड़ी गांव के खेतों की ओर आ रहा है।
किसानों ने खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की
जिससे सिरसा खेड़ी गांव के किसानों की समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं। नंदगढ़ गांव में तो कुछ हद तक पानी कम हुआ है लेकिन पानी अब सिरसा खेड़ी और लजवानाखुर्द के खेतों की ओर रूख कर रहा है। प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुटा हुआ है तो किसानों ने खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी की जाए और मुआवजा दिया जाए।
एसडीएम जुलाना अनिल दुन ने बताया कि प्रशासन की मुस्तैदी से नहर की पटरी की मुरम्मत की गई है। स्पेशल गिरदावरी के लिए अनुमति के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। अनुमति मिलने के बाद गिरदावरी की जाएगी और आंकलन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। पानी निकासी के लिए शादीपुर माईनर और अंडरग्राउंड पाइप लाइन का सहारा लिया जाएगा। खेतों से जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था की जाएगी।
नंदगढ़ पहुंची विधायक विनेश फौगाट
जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में बुधवार को नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी। मुआयना करने के लिए जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट नंदगढ़ गांव में पहुंची और किसानों की समस्या के बारे में जानकारी ली। विनेश फोगाट ने कहा कि पीडि़त किसानों को सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे।
इसके अलावा जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था का भी प्रबंध करे ताकि किसानों को परेशानी ना हो। इसके अलावा गांव में पानी घुसा है, उसका भी मुआयना करे ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
विनेश फोगाट ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी कर के किसानों को मुआवजा दे ताकि किसानों को राहत मिल सके। अगर सरकार किसानों को मुआवजा नही देती है तो वो आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
यह भी पढ़ें : Realme GT 6T 5G Discount : फोन पर ₹4001 के फ्लैट डिस्काउंट ,Snapdragon 7+ Gen 3 का चिपसेट