Jind News : शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए शहर में निकली श्रद्धांजलि बाइक यात्रा

0
60
Jind News : शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए शहर में निकली श्रद्धांजलि बाइक यात्रा
शहर में निकाली गई शहीद यात्रा में शामिल हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा।
  • युवाओं ने शहीदों को नमन करते हुए लगाए भारत माता की जय के जयकारे
  • शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए

(Jind News) जींद। जयति-जयति हिंदू महान संगठन द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि बाइक यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया। इस श्रद्धांजलि यात्रा में सैंकडों बाइक व 150 से ज्यादा गाडिय़ों व 50 ट्रैक्टरों का काफिला पहुंचा। यह यात्रा रेलवे जंक्शन से शुरू होकर शहीदी स्मारक पर संपन्न हुई। इस मौके पर जयति-जयति हिंदू महान संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि संगठन द्वारा पिछले सात सालों से श्रद्धांजलि बाइक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

वास्तविक हीरो वही हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया

जिसमें हर बार हजारों की संख्या में देशभक्त पहुंचते हैं तथा हिंदुस्थान के लिए बलिदान हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारे वास्तविक हीरो वही हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया है। अतुल चौहान ने कहा कि आज के युवा साथियों को देश धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। सरकार को चाहिए कि देशभक्तों की जीवनी को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए।

जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इन महान लोगों के बारे में जान सकें व इनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश को आगे लेकर जाने में अपना योगदान दे सकें। संगठन के जिला प्रधान सुभाष शास्त्री ने बताया कि जिन महान आत्माओं ने हमारे देश के लिए बलिदान दिया है, उन्हें हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

यात्रा 12 सालों से निकाल रहे

जयति-जयति हिंदू महान संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने  कहा कि यात्रा 12 सालों से निकाल रहे हैं। हमारा लक्ष्य यही है कि जो नए बच्चे हैं, उनके अंदर हमारे शहीदों के प्रति समर्पण हो, उनके लिए सम्मान हो। उनको पता ही नही है कि शहीद कितन हुए हैं लेकिन सात लाख लोग शहीद हुए हैं।

शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उनके द्वारा किए गए संघर्ष व देश के लिए दिए गए बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके गऊ सेवा दल के जिला प्रधान भूपेंद्र पंडित, देवेंद्र डांगी, अमित सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : प्रोपर्टी डीलर से घर में घुस कर मांगी 20 लाख की फिरौती