• 25वां वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन 23 मार्च को करनाल में : गोयल

(Jind News) जींद। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की बैठक प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में बैंक रोड पर सावर गर्ग के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में 23 मार्च को करनाल के अग्रसेन भवन में होने वाले 25वें वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। राजकुमार गोयल ने कहा कि आगामी 23 मार्च को अग्रसेन भवन सैक्टर आठ करनाल में वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

करीबन 150 स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए गए

इस परिचय सम्मेलन को लेकर पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि एक मार्च थी, जिससे बढ़ाकर अब 10 मार्च कर दिया गया है। अब 10 मार्च तक विवाह योग्य अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। गोयल ने बताया कि पूरे हरियाणा में करीबन 150 स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाए गए हैं। विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए उत्तम जीवन साथी चयन करने का यह एक सुनहरा मौका है। इसलिए इस सम्मेलन में विवाह योग्य प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलनों से समाज में एकता और भाईचारा तो स्थापित होता ही है वहीं दो परिवारों का प्रत्यक्ष मिलन भी होता है।

परिचय सम्मेलनों के माध्यम से प्रत्याशी खुलकर एक दूसरे से मिलते हैं

इन परिचय सम्मेलनों के माध्यम से प्रत्याशी खुलकर एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करते हैं। आज हमारे समाज में न जाने कितनी ऐसी बहनें है जिनकी शादी की उम्र पार हो रही है लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी है। ऐसी बहनों के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे लेकिन समय पर सही रिश्ते नही मिल पाने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है।

यही स्थिति हमारे भाइयों के साथ भी है जिनकी उम्र 30-30 साल से ज्यादा होती जा रही है लेकिन उनके रिश्ते भी समय पर नहीं हो पा रहे। ऐसे हालात में वैवाहिक परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत बन गया है। इन सभी आवश्यकताओं के मद्देनजर करनाल में यह विशाल परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Jind News : पंजाब में किसानों पर लाठीचार्ज पर भाकियू ने जताया रोष