• कहा : मुख्यमंत्री नायब सैनी को जींद आकर साइकिल पर फोटो खिंचवाने की फुर्सत
  • पर अनाज मंडी में जाकर आढ़तियों, किसानों और मजदूरों की समस्या जानने का समय नही

(Jind News) जींद। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को जींद आकर साइकिल पर फोटो खिंचवाने की फुर्सत तो है पर अनाज मंडी में आकर आढतियों,  किसानों और मजदूरों की समस्या जानने का समय नही है। नायब सरकार की बदइंतजामी के चलते हरियाणा की मंडियों में न तो गेहूं की फसल का उठान हो रहा और न ही किसान का भुगतान हो रहा। मजदूर अपनी मजदूरी के लिए तरस रहे हैं और आढ़ती बारदाने से लेकर उठान तक से परेशान हैं।

राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार को जींद की अनाज मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों, मजदूरों और आढ़तियों से बातचीत कर मंडियों में फैली अव्यवस्था,  भुगतान में देरी और फसल उठान की धीमी प्रक्रिया को लेकर गहरी चिंता जताई।

गेहूं के पहाड़ बने पड़े हैं पर कोई उठान नहीं

सुरजेवाला ने कहा कि जींद, नरवाना, उचाना, कैथल, पुंडरी, गुहला चीका, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला लगभग सभी अनाज मंडियों में सरकारी निकम्मेपन की यही हालत है। उन्होंने सरकार के समक्ष नौ प्रमुख मांगे रखी और कहा कि सरकार किसानों, आढ़तियों और मजदूर के हित में इन मांगों को जल्द पूरा करें। सुरजेवाला ने कहा कि मंडियों में गेहूं के पहाड़ बने पड़े हैं पर कोई उठान नहीं। न भराई के लिए कट्टे हैं और न ही फसल उठाने का कोई इंतजाम। मुख्यमंत्री नायब सैनी को जींद आकर साइकिल पर फोटो खिंचाने की फुर्सत तो है, पर अनाज मंडी में आकर आढ़तीए किसान व मजदूर की समस्या जानने का समय नहीं है। सत्ता का इतना अहंकार क्यों है।

पूरे प्रदेश के 15 जिलों में पांच एकड़ के करीब गेहूं जल गई

सुरजेवाला ने कहा कि जब तक गेहूूं का उठान होकर पूरी गेहूूं गोदाम तक नही पहुंच जाती, सरकार के मापदंडों के मुताबिक उसका भुगतान नहीं होता। ऐसे में जब अगले एक से दो महीने तक गेहूं उठान का कोई अंदेशा ही नही है। पूरे प्रदेश के 15 जिलों में पांच एकड़ के करीब गेहूं जल गई। अब नायब सैनी सरकार ने फसल बीमा योजना का हवाला दे मुआवजा देने से इंकार कर दिया।

ऐसा लगता है कि नायब सैनी सरकार अपनी जिम्मेवारी से पीछा छुड़ा कर कहीं जंगल में भाग गई है और अफसरशाही का एकतरफा शासन चल रहा है। गेहूं रूपी पीला सोना या तो जल रहा है या सड रहा है।

रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष रखी नौ मांगें

रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष नौ मांगे रखी और कहा है कि सरकार किसानों, आढतियो और मजदूर के हित में इन मांगो को जल्द पूरा करे। इन मांगो में पहली मांग यह है कि भाजपा सरकार सभी मंडियों में फोरन बारदाने का प्रबंध करवाए। लिफ्टिंग 24 घंटे में हो। गेहंू का उठान न कर रहे ठेकेदारों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ  कार्रवाई हो। जींद, जुलाना सहित कई मंडियों में कांटे पर तौल में गोलमाल के आरोप सामने आए हैं, उनकी जांच करवाई जाए। मंडी मजदूरों की मजदूरी तुरंत दी जाए।

सरकार मौसम की मार को देखते हुए दो प्रतिशत तक नमी खरीद में छूट दे। सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसी भी आढ़ती साथी से घटती की वसूली न हो। गेहंू की जली हुई फसल, तुड़ी के कूप और मवेशियों व जले हुए मकानों का मुआवजा जल्द दिया जाए। इस मौके पर रघबीर भारद्वाज, राजकुमार गोयल, विरेंद्र जागलान, अशोक मलिक, श्रीचंद जैन, सीमा बिरोली दिनेश मीनी, अमनदीप बेलरखां सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को जींद से झंडी दिखा किया रवाना