(Jind News) जींद। बिजली समस्या के रोष स्वरूप रविवार को रामराय गेट तथा आसपास कालोनी के लोगों ने रामराय गेट पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि बिजली के आने तथा जाने का कोई समय नही है। लगातार कट लगते रहते हैं। पूरी रात जाग कर काटनी पड़ रही है। जाम लगाने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रांसफार्मर बड़ा रखवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम लगाए लोगों का कहना था कि उनके इलाके में बिजली आने-जाने का कोई समय नही है। लगातार बिजली कट लगते रहते हैं। बिजली अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो वे आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड लेते हैं। रात से बिजली गुल है। दिन के 11 बजे तक भी बिजली आपूर्ति को बहाल नही किया गया है। बिजली गुल रहने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगाने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग बिजली अधिकारियों को मौके पर बुला समस्या के समाधान पर अड़े रहे। आखिरकार बिजली निगम के जेई मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर बड़ा रखवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास
यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व