Jind News : व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को : राजकुमार गोयल

0
83
Jind News : व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को : राजकुमार गोयल
राजकुमार गोयल।
  • प्रदेश का व्यापार आयोग एक सफेद हाथी बन कर रह गया : राजकुमार गोयल

Jind News | जींद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि व्यापारियों का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को आर्य कॉलेज पानीपत में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। गोयल ने बताया कि इस प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करेंगे जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उपस्थित रहेंगे।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान इस प्रतिनिधि सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से काफी संख्या में व्यापारी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं पर गहन मंथन होगा। सम्मेलन में जींद से भी काफी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे। गोयल ने कहा कि आज प्रदेश के व्यापारी विभिन्न समस्याओं को झेल रहे है। सबसे बडा सुरक्षा का मुद्दा है। व्यापारियों के साथ दिनोंदिन फिरौती व लूटपाट की घटनाएं घट रही हैं।

फिरौती न देने पर व्यापारियों का मर्डर तक कर दिया जाता है। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आज न व्यापारी सुरक्षित है न आम जनता। इसके अलावा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को कंप्यूटर की कागजी कार्रवाई में बांध कर रख दिया गया है। ईवे बिल, ई इनवॉइस के नाम पर व्यापारी परेशान हैं। आगजनी जैसी घटनाओं से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है लेकिन सरकार कोई भरपाई नहीं करती।

प्रदेश का व्यापार आयोग एक सफेद हाथी बन कर रह गया है। प्रदेश में बुजुर्ग व्यापारियों की पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है। व्यापारी करोड़ों रुपये का जीएसटी देता है उसके बावजूद भी चिकित्सा के नाम पर व्यापारियों को आयुष्मान जैसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नही करवाई गई है। गोयल का कहना है कि राज्यस्तरीय सम्मेलन में इस प्रकार के सभी अहम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श होगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : प्रॉपर्टी टैक्स में छूट का लाभ उठाएं शहरवासी : डीएमसी

यह भी पढ़ें : Jind News : 12 अगस्त को होगा प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : Jind News : 11 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

यह भी पढ़ें : Jind News : सीएमओ कार्यालय के सामने एनएचएम कर्मियों ने की भूख हड़ताल

यह भी पढ़ें : Jind News : 205 गांव में वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन ने किए पानी के सैंपल चैक