(Jind News ) जींद। रेलवे डीआरएम सुखविंद्र सिंह वीरवार सुबह जींद जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होंने जंक्शन की निर्माणाधीन बिल्डिंग से निरीक्षण की शुुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बनने वाले नए जंक्शन का नक्शा देखा और समझा। इस दौरान स्थानीय विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा पहुंचे और उन्होंने भी डीआरएम को एक मांगपत्र सौंपा। इसके अलावा एनआरएमयू के पदाधिकारियों ने भी अपनी मांगें डीआरएम के समक्ष रखी। इसके बाद पावर कैबिन और रनिंग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीनियर डीसी एम आनंद मोहन, सीनियर डीईएन रजत कुमार, सीनियर डीएसटी विजेंद्र सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रमेश चोपड़ा भी मौजूद रहे। इस दौरान नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जींद शाखा के सचिव मेहर सिंह ने डीआरएम को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि लोको पायलट वेटिंग रूम में एसी नहीं लगा है। जिस कारण सीएलआई को गर्मी के मौसम में काफी काउंसलिंग करने में परेशानी होती है। ट्रैकमैन को रेन कोट भी उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। जिस कारण पेट्रोलिंग करने में परेशानी होती है। रोड साइड स्टेशन जहां पर क्रू बदलता है, वहां से पहले गाड़ी द्वारा क्रू को हेड क्वार्टर या दायं-बायं दौडऩे के लिए पहली गाड़ी रूकवाई जाए। जिससे क्रू की डयूटी घंटे न बढ़े। गार्ड लोबी में लगे एसी दस साल पुराने हैं। जिस कारण कंप्यूटर सिस्टम गर्म हो जाता है और सीएमएस ठप हो जाता है। जींद मुख्यालय पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर को छह वर्ष से पानी की बोतल नहीं मिली है जिस कारण परेशानी होती है।
जुलाना के रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, डीआरएम ने किया पौधारोपण
जुलानाकस्बे के रेलवे स्टेशन का डीआरएम सुखविंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यावरण सेवा समिति द्वारा बनाए गए पार्क में डीआरएम ने पौधारोपण किया। डीआरएम सुखविंद्र सिंह ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है। देश के प्रधानमंत्री ने भी पौधारोपण पर जोर देते हुए एक पौधा मां के नाम अभियान शुरू किया है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना भी व्यर्थ है। कस्बे के लोगों ने डीआरएम के सामने जुलाना के रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज, पुलिस चौकी व एक्सप्रैस रेलों के ठहराव की मांग रखी। डीआरएम सुखविंद्र ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जुलाना में रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा।
विधायक ने रेलवे डीआरएम से की मुलाकात
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने वीरवार को रेलवे जंक्शन पहुंचे रेलवे डीआरएम सुखविंद्र सिंह से मुलाकात की और जींद के लिए बेहद जरूरी प्रस्तावित तीन अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने व दिल्ली से अमृतसर वाया जींद व्यास एवं कुरूक्षेत्र दिल्ली वाया जींद टे्रन के विस्तारीकण की बात कही। डीआरएम ने विधायक को आश्वासन दिया कि जो भी बात उन्होंने कही है, उस पर शीघ्र संज्ञान लिया जाएगा।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद से काफी संख्या में श्रद्धालु अमृतसर और व्यास जाते हैं लेकिन रेलगाड़ी न होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने कहा कि अगर दिल्ली से अमृतसर वाया जींद व्यास एवं कुरूक्षेत्र दिल्ली वाया जींद टे्रन का विस्तार कर दिया जाए तो जींद के हजारों श्रद्धालुओं को काफी लाभ होगा और बिना परेशानी के श्रद्धालु व्यास और अमृतसर जा सकेंगे।
जींद के लिए तीन अंडरब्रिज प्रस्तावित
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने डीआरएम से कहा कि जींद के लिए तीन अंडरब्रिज प्रस्तावित हैं। जिनकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में जनहित को देखते हुए इन प्रस्तावित अंडर ब्रिज के निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। विधायक ने बताया कि देवीलाल चौक पर अंडरपास, जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर इम्पलॉयज कालोनी के निकट अंडरपास व रेलवे रेस्ट हाउस के पास अंडरपास बनाए जाने हैं। देवीलाल चौक पर अंडरपास के निर्माण कार्य में देरी से लोगों व स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। ऐसे में तीनों प्रस्तावित अंडरपास का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। डीआरएम सुखविंद्र सिंह ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अंडरपास व दिल्ली से अमृतसर वाया जींद व्यास एवं कुरूक्षेत्र दिल्ली वाया जींद टे्रन के विस्तारीकण के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम
यह भी पढ़ें: Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी
यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह