Jind News : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

0
143
Jind News : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
नगूरां पीएचसी का भवन।
  • स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत को फिर दिखाया ठेंगा, आठ दिनों बाद ही कर्मचारी के आदेश वापस
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलके हारी पंचायत, अब बड़े फैंसले लेगी पंचायत

(Jind News) जींद। अलेवा स्थित डिलीवरी हट मामले में अमलीजामा पहनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने करीब आठ दिन पूर्व एक एचकेआरएन महिला कर्मचारी (वार्ड सर्वेंट) की अलेवा सीएचसी से डेपूटेशन रद्द कर नगूरां पीएचसी में ज्वाइन करने के आदेश दिए थे, लेकिन कर्मचारी ने ज्वायन के आठ दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को बैकफुट लाते हुए अपनी डेपूटेशन रद्व करवा ली है।

उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सदेंह के घेरे में गिरती दिखाई दे रही

ऐसे में पीएचसी नगूरां पर बार-बार कर्मचारियों की अदला-बदली से जहां डिलीवरी हट पर ग्रहण सा लग गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सदेंह के घेरे में गिरती दिखाई दे रही है। नगूरां पीएचसी स्थित डिलीवरी हट में डिलीवीरियों का आंकड़ा शून्य पाए जाने पर पूर्व सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने पंचायत की मांग पर पीएचसी में तैनात नर्सिंग स्टाफ व एसएमओ की मिटिंग ली थी।

जिसमें स्टाफ से डिलीवरी मामले में हर पहलू पर बात की और मामले को लेकर डिलीवरी हट में डिलीविरयों का आंकड़ा बढाने के निर्देश दिए थे। इसी दौरान नगूरां पीएचसी से कई माह पूर्व अलेवा सीएचसी पर डेपूटेशन पर गई एक एचकेआरएन महिला कर्मचारी (वार्ड सर्वेंट) की भी डेपूटेशन रद्द कर नगूरां पीएचसी में ज्वाइन करने के आदेश दिए थे ।

लेकिन महिला कर्मचारी ने पूर्व सिविल सर्जन की तरफ से आठ दिन पूर्व दिए आदेशों को तुरंत प्रभाव से रद्व करवाते हुए अपनी डेपूटेशन रद्द करवा ली है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत को ठेगां दिखाते हुए कर्मचारी के आदेश वापिस ले लिए है। अब पंचायत जल्द ही स्थानीय विधायक से मिलेगी।

क्या करें, मजबूरी है : एमओ डॉ . राम

नगूरां पीएचसी प्रभारी डा. राम ने बताया कि आठ दिन पूर्व सिविल सर्जन की तरफ से नगूरां पीएचसी से अलेवा सीएचसी में डेपूटेशन पर गई एकएचकेआरएन महिला कर्मचारी की डेपूटेशन रद्द कर नगूरां पीएचसी में ज्वायन करने के आदेश दिए थे लेकिन इसकर्मचारी ने पीएचसी में ज्वायन के आठ दिन बाद ही अपनी डेपूटेशन रद्द करवा ली।

कर्मचारियों के बार-बार डेपूटेशन रद्द करवाने के चलते डिलीवरी हट पर डिलीवरी बाधित होनी स्वाभाविक है। क्या करें, मजबूरी है। अधिकारी जैसे आदेश देगें, पालना करनी होगी। पत्र के माध्यम से डिलीवरी हट के लिए दो महिला वार्ड सर्वेंट की मांग की थी, लेकिन एक मिली थी, उसने भी डेपूटेशन रद्व करवा ली।

विधायक से मिलेगें जल्द : कुलदीप

नगूरां गांव के सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि नगूरां व आसपास गांवों के लोगों को नगूरां पीएचसी में डिलीवरी जैसी सुविधाएं मिलें। इसके लिए पहले भी सिविल सर्जन के अलावा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन पीएचसी में तैनात स्टाफ मामले को लेकर गंभीर नही है।

विभाग स्टाफ देने की बजाय यहां से पहले से तैनात कर्मचारियों ही डेपूटेशन रद्द कर दूसरी जगह भेज रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मंशा ही डिलीवरी हट को बंद करवाने की है। इसके लिए स्थानीय विधायक से मिलकर स्थायी समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : नंदगढ़ में टूटी सुंदर ब्रांच नहर पर साढ़े नौ घंटे बाद शुरू हुआ मरम्मत का कार्य