- बकाया एलटीसी का भुगतान, नए पदों का सृजन करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
(Jind News) जींद। हरियाणा गर्वन्मेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को कर्मियों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले जिला चेयरमैन राजबीर शयोकंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला सचिव सतीश कुमार भारद्वाज द्वारा किया गया।
बैठक में मांग की गई कि बकाया एलटीसी का भुगतान किया जाए
बैठक में राज्य उप प्रधान राजेंद्र शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य कमल सैनी मौजूद रहे। बैठक में मांग की गई कि बकाया एलटीसी का भुगतान किया जाए। वाटर पंप ऑपरेटर के पदों की कटौती न करे नए पदों का सृजन किया जाए। सेवा नियमों में संशोधन की कॉपी संगठन को उपलब्ध कराई जाए। एचकेआरएन कर्मचारीयों को अनुभव का लाभ दिया जाए। ट्रैम अप्वाइंटी कर्मचारीयों को एचकेआरएन के बराबर वेतन दिया जाए।
तीनों विभागों के डी ग्रुपकर्मचारीयों को तकनीकी पदों पर प्रमोशन दिया जाए। जलकर्मी को सेवा सुरक्षा एक्ट में शामिल किया जाए और एरियर का भुगतान किया जाए। जनस्वास्थ्य विभाग में आरएमई ग्रुप डी से लिपिक के पद पर प्रमोशन दिया जाए। प्रदर्शन को संजीव ढांडा, राजेंद्र शर्मा, कमल सैनी, मनदीप नेहरा, सेवा सिंह, जयबीर जुलानी, संजय, विकास, बलराज, महावीर ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Insurance Policy Premium : बीमा जमा करने के लिए नहीं हैं पैसे, तो घबराए नहीं EPFO करेगा आपकी मदद