Jind News : पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने बनाई आंदोलन की रणनीति

0
117
Jind News : पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने बनाई आंदोलन की रणनीति
बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी।
  • सभी जिलों में चार जुलाई से 19 जुलाई तक होंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

Jind News | जींद | अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की बैठक राज्य प्रधान नरेंद्र धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंच संचालन राज्य महासचिव अमरीक सिंह चट्टा ने किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में चार जुलाई से 19 जुलाई तक राज्य कार्यकारिणी की देख रेख में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे ताकि कर्मचारियों व कर्मचारी नेताओं को आने वाले आंदोलनों के लिए जागरूक किया जा सके ताकि आंदोलनों में ओर अधिक जोर-शोर से भाग ले सकें।

25 जुलाई को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के आवास का घेराव बावल में किया जाएगा। डह अगस्त को सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव के आवास का घेराव नारनौल में किया जाएगा। 22 अगस्त को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय नारायणगढ़ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय स्टेट कमैटी द्वारा लिया गया। क्योंकि संगठन पूर्व में सरकार के झूठे आश्वासन से परेशान होकर कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा मांगें ना मानने से व्यथित होकर आगामी आंदोलनों की घोषणा संगठन द्वारा फैंसला लिया गया।

ये आंदोलन पुरानी पैंशन स्कीम बहाल न करने, पुरानी एक्सग्रेशिया स्कीम पूर्ण रूप से आजतक लागू न करने, कैशलैस मेडिकल सुविधा का झूठा प्रचार किया जा रहा है लेकिन यह कहीं भी आजतक लागू नही है। 2018 में भर्ती हुए पंप चालकों को 35400 का वेतनमान न देना, डीसी श्रेणी में पदोन्नति होने पर एक इंक्रीमेंट न देने, कैनाल गार्डों को तृतीय श्रेणी का वेतनमान न देने बारे, सिंचाई विभाग में पदोन्नति पर कंप्यूटर टैस्ट की शर्त न हटाए जाने बारे, लोकनिर्माण विभाग में लिपिक के पद पर पदोन्नति हुए कर्मचारियों पर से कंप्यूटर टैस्ट की शर्त न हटाने के बारे व अन्य ओर भी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलनों की घोषणा स्टेट प्रधान द्वारा की गई।

बैठक में कार्यकारिणी ने विचार किया कि पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष समिति का पूरा सहयोग किया जाएगा तथा पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष द्वारा आगामी आंदोलनों के आह्वान पर संगठन इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेगा। बैठक को विश्वनाथ शर्मा, रणबीर दलाल, जिले सिंह, पवन रजाना, रविंद्र फौजी, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला नगर योजनाकार विभाग ने दो कालोनियों में गिराए अवैध निर्माण

यह भी पढ़ें : Jind News : दाखिले को लेकर रविवार को भी खुली रहेगी आईटीआई

यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने नगूरां-उचाना रोड पर लगाया जाम

यह भी पढ़ें : Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट, 10 वर्षों में निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का है लक्ष्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : 25वां कारगिल विजय दिवस – भारतीय सेना डी5 मोटरसाइकिल रैली को अंबाला से कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह भी पढ़ें : Panchkula News : अमित शाह आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य, उनका मार्गदर्शन मिलना हमारा सौभाग्य : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य – राजेश लाडी