• खरीद को लेकर मंडियों में तैयारियां शुरू
  • खरीद केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हुआ मंथन
  • खरीद के साथ-साथ उठान कार्य में भी लाएं तेजी : एडीसी

(Jind News) जींद। आगामी रबी फसल खरीद प्रक्रिया 2025 की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी,  एसडीएम जींद सत्यवान मान, नगराधीश डॉ. आशीष, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेश आर्य, डीएम हैफेड संदीप, डीएम एफसीआई केशव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंडियों और खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं, किसानों की सुविधाओं, परिवहन, भंडारण और भुगतान प्रक्रिया सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सरकार द्वारा जारी दिशा.निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बैठक में किसानों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी खरीद केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, विश्राम गृह, फसल सफाई के लिए झरनों की व्यवस्था तथा मंडियों तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों की मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएं।

सुधार कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा

इसके अलावा बारिश से फसलों के बचाव के लिए तिरपाल, बारदाने, तौल मशीनों और अन्य लॉजिस्टिक आवश्यकताओं की भी समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की मंडियों का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और समय रहते सुधार कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा।

उठान कार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि वे फसल की खरीद के साथ-साथ ही उठान कार्य भी सुनिश्चित करें ताकि मंडियों में अनावश्यक भीड़ नही हो और किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आए।

एडीसी ने यह भी कहा कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का समयबद्ध तरीके से निर्वहन करना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सूखा कर ही मंडी में लाएं ताकि उन्हें समय पर उनके अनाज का उचित मूल्य मिल सके और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो।

सरसों की खरीद का काम शुरू

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने बताया कि प्रशासन किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुएए सरसों की खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित कर रहा है। रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत सरसों की खरीद पीएसएस प्राइस स्पोर्ट स्कीम योजना के तहत जारी है।

जिले की विभिन्न मंडियों में सरसों की खरीद का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। जींद मंडी में गत दिवस तक 77.70 मीट्रिक टन की खरीद हुई। नरवाना मंडी में गत दिवस तक 13.60 मीट्रिक टन, उचाना मंडी में गत दिवस तक 160.30 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। जिसमें जुलाना खरीद केंद्र पर 50 मीट्रिक टन सरसों तथा सफीदों खरीद केंद्र पर 8.1 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। अलेवा मंडी और पिल्लूखेड़ा मंडी में सरसों की आवक नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू