Jind News : प्राथमिक विद्यालयों में हुआ पीटीएम का आयोजन

0
109
PTM was organized in primary schools
पीटीएम में भाग लेते हुए अभिभाव व अध्यापक।

(Jind News ) जींद। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति की तरफ एक कदम और बढाते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। जिले के 424 प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम का आयोजन किया गया। बच्चों के अभिभावकों ने माना कि पिछले तीन साल से उनके बच्चों का बौद्धिक विकास और सीखने की क्षमता में विकास हुआ है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष चंद्र के मार्गदर्शन व जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ  के  निर्देशन में निपुण कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है।  इस दौरान स्कूल स्टाफ ने माता-पिता से बाल वाटिका-3 से पांचवीं तक के निपुण लक्ष्यों पर चर्चा की। विशेष रूप से समझ के साथ पढऩे व संख्यात्मक ज्ञान को दैनिक जीवन में प्रयोग पर बल देने की बात हुई। अभिभावकों से बच्चों की प्रगति रिपोर्ट व अभ्यास पुस्तिका में साप्ताहिक आंकलन बारे भी बताया गया। बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति पर बल दिया गया। जिला कोऑर्डिनेटर एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में शामिल करने व अच्छे परिणाम प्राप्त करने पर जोर  दिया। निपुण कार्यक्रम के कारण अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों में बढ़ा  है जिसके परिणाम स्वरुप प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या में वृद्धि हुई है।

ग्रीष्म अवकाश के दौरान दिए गए विशेष गृह कार्य की समीक्षा करी

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक बैठक का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु ग्रीष्म अवकाश के दौरान दिए गए विशेष गृह कार्य की समीक्षा करना था। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी बच्चों को बहुत ही रचनात्मक गृह कार्य दिया गया। इसमें बच्चों के दैनिक दिनचर्या में छोटे-छोटे कार्यों में मदद प्रकृति व जीव प्रेम से लेकर नैतिक शिक्षा व विभिन्न मौखिक व लिखित भाषाई कौशल बढ़ाने की गतिविधियां स िमलित रही। बच्चों द्वारा बनाई गई परियोजना का प्रदर्शन सभी अभिभावकों के  समक्ष किया तो उन्होंने सरहाना की।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य

 यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त

 यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज