Jind News : हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता : रणबीर सिंह

0
68
Jind News : हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता : रणबीर सिंह
जलघर का निरीक्षण करते हुए अधिकारी।
  • रूपगढ में जल घर का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से की बाचीत
  • 180 ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

(Jind News) जींद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता रणबीर सिंह ने कहा कि हर घर तक स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। रणबीर सिंह शुक्रवार को गांव रूपगढ़ में जलघर का निरीक्षएा करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।

गांव में सपलाई होने वाले पानी को क्लोरिनेशन किया जाता

उन्होंने जलघर में किए जा रहे साफ-सफाई व अन्य कार्यो का भी जायजा लिया उपमंडल अभियंता ने कहा की विभाग प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के लिए हर गांव में जलघर, बूस्टर व नये टयूबैल लगाने के कार्य कर रहा है ताकि किसी को भी पेयजल की कमी महसुस ना हो। इसके साथ ही गांव में सपलाई होने वाले पानी को क्लोरिनेशन किया जाता है ताकि उपभेक्ता तक शुद्ध पानी पहुंच सके।

मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना व  कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर कुमार, ने कहा कि गांव में पेयजल आपूर्ति के रखरखाव संचालन के लिए  ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनाई गई है जिससे  अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि इनके सदस्यों में अधिक से अधिक अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में जागरुकता आ सके। हर घर तक जल पहुंचाने के लिए कमेटी का अहम योगदान है।

कमेटी ग्रामीण पेयजल सप्लाई का रखरखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी खुद संभालेगी।

विभाग द्वारा समय समय पर इस कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके कारण यह कमेटी पेयजल की व्यवस्था को अच्छी तरह से देख पाती है। आने वाले समय में इस कमेटी का दायित्व और अधिक हो जाएगा, जब यह कमेटी ग्रामीण पेयजल सप्लाई का रखरखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी खुद संभालेगी। उन्होंने कहा कि जिले की 300 ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार 16 सदस्यीय ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का गठन किया गया है, जिसमें से अब तक 180 ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों  को प्रशिक्षण दिया गया हैं।

 ये हैं कमेटी के कार्य

ग्रामस्तर पर जलापूर्ति व सीवरेज संबंधी योजना बनाना, कार्यान्वयन, पर्यवेक्षण, निगरानी, संचालन व रखरखाव करने व पानी की आपूर्ति प्रदान करने के लिए इंट्रा ग्राम इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि ट्यूबवेल, कनाल बेस वाटर वक्र्स, बूस्टर्स, पाइप लाइन, वोल्व इत्यादि प्रणालियों तथा अन्य सेवाओं संबंधित अनुबंध आदि कार्य करना।

इसके अलावा पेयजल की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करवाना, पेयजल का शुल्क इक_ा करना, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का बैंक खाता खुलवा कर उसको मैंटेन करना, ग्राम समुदाय में स्वास्थ्य, स्वच्छता व जल संसाधन प्रबंधन सहित जल आपूर्ति और सीवरेज के सभी पहलूओं पर सूचना का प्रसार, जागरूकता पैदा करना तथा शिक्षित करना आदि है।

यह भी पढ़ें : Jind News : शहीद कैप्टन पवन कुमार ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत मां का मान बढाया : वीसी