Jind News : सहायक प्रोफेसर के निलंबन के विरोध मे किया प्रदर्शन

0
200
Protest against suspension of assistant professor
लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए छात्राएं।

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या कॉलेज की सहायक प्रोफेसर को निलंबित किए जाने के विरोध में कालेज की छात्राओं ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर डीसी को शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीसी मोहम्मद इमरान रजा को सौंपा। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बताया कि  कॉलेज की प्रबंधक समिति ने कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डा. रश्मि को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था। जिससे छात्राओं में रोष है।

डॉ. रश्मि लगभग डेढ़ दशक से हिंदू कन्या कॉलेज में पूरे समर्पण के साथ छात्राओं को पढ़ा रही थी

उन्होंने कहा कि डा. रश्मि ने कुछ समस्याओं को लेकर आवाज उठाई थी।  समस्या का समाधान करने की बजाय डा. रश्मि को निलंबित कर दिया। डा. रश्मि लगभग डेढ़ दशक से हिंदू कन्या कॉलेज में पूरे समर्पण के साथ छात्राओं को पढ़ा रही थी। उन्होंने कहा कि डा. रश्मि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ उनमें सकारात्मक सोच पैदा करने और नैतिक मूल्य स्थापित करने के अलावा उनकी निजी समस्याओं का हल करने में भी मदद करती रही हैं।

उन्होंने मांग कि डा. रश्मि का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें बहाल किया जाए। डीसी ने छात्राओं को समाधान का आश्वासन दिया है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान अंशुल सिंगला ने कहा कि अनुशासन के नियम सभी पर लागू होते हंै। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।