• डिप्टी स्पीकर ने दीप प्रज्जवलन कर की समारोह की शुरूआत
  • बच्चे देश का भविष्य, उनके सर्वांगीण विकास पर हमें देना चाहिए ध्यान : डॉ. कृष्ण मिड्ढा

(Jind News) जींद। जिला बाल कल्याण परिषद् ने बुधवार को स्थानीय बाल भवन में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्णलाल मिड्ढा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस आयोजन में 112 स्कूलों के 5324 बच्चों ने 19 विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इनमें से 52 स्कूलों के 594 प्रतिभावान बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चे देश का भविष्य हैं और हमें उनके सर्वांगीण विकास पर देना चाहिए ध्यान

उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित किए गए। यह कार्यक्रम बच्चों के प्रोत्साहन और उनके बहुआयामी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। डा. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और हमें उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से बचाएं और उनके साथ अधिक समय बिताएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को गीता, मंत्रों और आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित कराना न केवल उनकी नैतिकता बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक विकास में भी सहायक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षकों को सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनती हैं। कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकियत चहल ने डा. कृष्ण लाल मिड्ढा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. जयवीर, डा. सुमित्रा, सीमा,  पवन, सतीश, अत्री सैनी, आराधना, नरेश जागलान, रजनीश बहल, रणबीर कौशल, ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : सीजेएम ने किया जेल का निरीक्षण