Jind News: सब्जियों के दाम बढ़े, रसोई का बिगड़ रहा बजट

0
9
Prices of vegetables increase, kitchen budget is deteriorating
दुकान में रखी सब्जियां

(Jind News)जींद। जिले में सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दामों के कारण रसाई का बजट बिगड़ने लगा है। गृहणी बिमला, राजो, कमलेश ने कहा कि सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। भिंडी, अरवी, गोभी, टिंडे सहित सभी सब्जियों के दामों के साथ-साथ फलों के भाव भी बढ़ रहे है। सब्जी विक्रेत सुरेश, बलवान ने कहा कि काफी दिनों से भाव सब्जियों के बढ़ रहे है। इस बार तापमान अधिक होने से फसल भी सब्जियों की खराब होना इसका कारण रहा है।

सब्जी/ फल का नाम भाव
आलू 30 से 35 रुपए किलो
टमाटर 40 रुपए किलो
गोभी 60 रुपए किलो
आम 170 से 180 रुपए किलो
शिमला मिर्च 70 से 80 रुपए किलो
भिंडी 50 रुपए किलो
मिर्च 60 रुपए किलो
लसूहन 240 रुपए किलो
केला 50 से 60 रुपए दर्जन
अरबी 70 रुपए किलो
सेब 160 से 170 रुपए किलो
लीची 150 रुपए किलो
करेला 50 रुपए किलो
खीरा 30 से 40 रुपए किलो
तरबूत 18 से 20 रुपए किलो
टिंडा 50 रुपए किलो
नोट: ये भाव सब्जियां विक्रेताओं के अनुसार है कुछ कम ज्यादा भी हो सकते है।

 

 

SHARE