Jind News : नशा रोकने की शुरुआत अपने घर और आस पड़ोस से करनी होगी : डॉ. रमेश पांचाल

0
54
Jind News : नशा रोकने की शुरुआत अपने घर और आस पड़ोस से करनी होगी : डॉ. रमेश पांचाल
छात्राओं को सम्मानित करते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश पांचाल।
  • पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंकिता रही प्रथम

(Jind News) जींद। राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वावधान में नशा एक अभिषाप मुहिम के तहत विस्तार व्याख्यान और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने की और संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रतिभा ने किया। स्वयंसेविकाओं ने नशा एक अभिषाप विषय पर पोस्टर बना कर समाज और कॉलेज की अन्य छात्राओं को जागरूक किया।

पोस्टरों के माध्यम से स्वयंसेविकाओं ने दिखाया कि किस प्रकार से नशा समाज को खोखला कर रहा है और युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंकिता बीए द्वितीय वर्ष प्रथम रही। जबकि धनीशा इंग्लिश ऑनर्स द्वितीय और मनीषा बीएससी और अंशिका संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

स्वयं सेविकाओं को नशे के कारण और प्रभाव से अवगत करवाया

पोस्टर मेकिंग के लिए आवश्यक सामग्री और पुरस्कार नागरिक अस्पताल जींद द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने मुख्य वक्ता के रुप में शिरकत की। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को नशे के कारण और प्रभाव से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अगर किसी देश का युवा नशे की चपेट में आ जाता है तो उस देश का विकास संभव  नही है। आज के दौर में कैंसर, अस्थमा और हृदय रोग आदि का कारण भी नशा ही है।

उन्होंने स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशा रोकने की शुरुआत उन्हें अपने घर और आस पड़ोस से करनी होगी। डा. रमेश पांचाल ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। डा. प्रतिभा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से स्वयंसेविकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी पता चलता है। इस अवसर पर अर्चना, अनिता भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Jind News : उपायुक्त व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण