• अधिकारी मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें
  • मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियों में नियुक्त चुनाव अधिकारियों की भूमिका सबसे अहम: होशियार सिंह

(Jind News) जींद। नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14 में उप चुनाव व नगर पालिका जुलाना के चुनाव को शांतिपूर्णएनिष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग पार्टियों की स्थानीय डीआरडीए हॉल में रिहर्सल करवाई गई। जिसकी अध्यक्षता जुलाना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होशियार सिंह ने की। डीआरडीए हॉल में आयोजित इस रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गई। इस दौरान ईवीएम मास्टर ट्रेनर डा. सूरजमल ने सभी पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया

रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्सऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। जुलाना के रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग पार्टियों जरा सी भी चूक न करें। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं, जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए।

दो मार्च को नगर पालिका चुनाव का मतदान होगा

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि दो मार्च को नगर पालिका चुनाव का मतदान होगा। इससे पूर्व पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। चुनाव के दिन मोक पोल में सभी प्रत्याशियों के वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखा कर मोक पोल की सभी पर्चियों को लिफाफे में सील बंद करके रख लें।

उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें। यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को संपर्क करें।

सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई

मास्टर ट्रेनर डा. सूरजमल ने अधिकारियों को मतदान केंद्र की कंट्रोल यूनिटए बैलेट यूनिट वीवीपैट यूनिट की जांच, मॉक पोल, मतदान सामग्री प्राप्त करना, मिलान करना व मतदान सामग्री की जांच करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कर्मियों को सामग्री प्राप्त करने में बरतने वाली सावधानियां, बूथ पर बैठने की व्यवस्था,  मतदान की प्रक्रियाए सील करने की प्रक्रिया, सभी तरह के मतदान में प्रयुक्त, अनप्रयुक्त पेपर सील करने का तरीका, पीओ के कार्य दायित्व के बारे में समग्रता से बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में अपनाए जाने वाले सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। नगर पालिका जुलाना में कुल 14 वार्ड है 14 ही बूथ बनाए गए हैं। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, चुनाव सलाहकार कृष्ण नागपाल व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 18वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न