Jind News : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सरकार से की मांग

0
116
Jind News : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सरकार से की मांग
राजकुमार गोयल।
  • जींद में कैंसर सेंटर बना कर कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की जाए

(Jind News) जींद। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने सरकार से मांग की है कि जींद में कैंसर सेंटर बना कर कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की जाए। गोयल का कहना है कि कैंसर सेंटर स्थापित होने से जींद व आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें उचित समय पर इलाज मिल सकेगा। गोयल का कहना है कि जीन्द के सिविल अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए कीमोथेरेपी सुविधा की आवश्यकता है।

मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए रोहतक, चंडीगढ़ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है

वर्तमान में जिले के कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए रोहतक, चंडीगढ़ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है जिससे उन्हें न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गोयल का कहना है कि जींद जिले की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि सिविल अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए कैंसर सेंटर स्थापित किया जाए और यहां कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की जाए। इससे जीन्द व आस पास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें उचित समय पर इलाज मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : बाइक सवार बैंक कैशियर का बैग छीन हुआ फरार