Jind News : विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

0
100
Preparations complete for assembly elections
बूथों के लिए रवाना होते हुए पोलिंग पार्टियां।
  • लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न करवाने के लिए 4324 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त
  • दिनभर पोलिंग पार्टियों ने मतदान को लेकर तैयार की ईवीएम
  • निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाएं चुनाव : डीसी

(Jind News)जींद। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को लेकर जींद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पांच अक्टूबर शनिवार को प्रात: सात बजे से शुरू होने वाली मतदान प्रक्रिया को लेकर जिला के निर्धारित स्थानों पर विधानसभा क्षेत्र वाइज पोलिंग पार्टियों की अलग-अलग फाइनल रिहर्सल हो चुकी थी। संबंधित विधानसभा चुनाव क्षेत्र के आरओ एवं सामान्य पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में हुई इस रिहर्सल में सभी पोलिंग पार्टियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर व चुनाव से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए  रवाना किया गया।

बसों से मतदान केंद्रों को रवाना हुए कर्मी

रिहर्सल के उपरांत पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनें, वीवीपैट मशीनें तथा अन्य चुनाव सामग्री देकर बसों के माध्यम से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित बसों के माध्यम से वापस उसी स्थान पर पहुंचेगी जहां से उन्हें सामान दिया गया। यहां ईवीएम मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री जमा की जाएगी।

1036 पोलिंग पार्टियां करवाएंगी मतदान

जिला में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। जिला में कुल 1036 पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगी। इनमें विधानसभा क्षेत्र अनुसार बात करें तो जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 400 पोलिंग अधिकारी हैं। जिसमें 200 पीओ और 200 एपीओ हैं। इसी प्रकार से सफीदों विधानसभा में 392 पोलिंग अधिकारी हैं। जिनमें 196 पीओ ओर 196 एपीओ हैं। जींद विधानसभा क्षेत्र में 384 पोलिंग अधिकारी हैं। जिनमें 192 पीओ ओर 192 एपीओ हैं। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में 446 पोलिंग अधिकारी हैं। जिनमें 223 पीओ और 223 एपीओ हैं। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 450 पोलिंग अधिकारी हैं। जिनमें 225 पीओ और 225 एपीओ हैं।

180 माईक्रो ऑब्जर्वर रखेंगे मतदान प्रक्रिया पर निगरानी

मतदान प्रक्रिया का निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 180 माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। जो मतदान प्रक्रिया में मॉक पोल से लेकर मतदान संपन्न होने तक हर पल की निगरानी करेंगे। किसी प्रकार की बाधा होने पर तुरंत प्रभाव से सामान्य ऑब्जर्वर को सूचना देंगे। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 51, सफीदों में 43, जींद में 11,  उचाना में 48, नरवाना में 27 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

लोकतंत्र के महापर्व में नियुक्त किए हैं 4324 अधिकारी व कर्मचारी

लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न करवाने के लिए जिला में कुल 4324 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जो अलग-अलग बूथों पर अपनी ड्यूटी देंगे। विधानसभा क्षेत्र जुलाना में 851, सफीदों में 827, जींद में 779, उचाना में 940 ओर नरवाना में 927 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए हैं। जो मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार जिला में विधानसभा वार सखी बूथ बनाए गए हैं। जिन पर महिला कर्मी ही डियूटी देंगीए इसी प्रकार आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मतदान केंद्र बनाए गए है। जिन पर पीने का स्वच्छ (आरओ)  पानी, साफ -सुथरे शौचालय, व्हीलचेयर, रंगोली, फूलों की सजावट जैसी सुंदरता देखने को मिलेगी। इसके अलावा दिव्यांग मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मी तथा युवा बूथों पर युवा कर्मी ही तैनात रहेंगे।

अर्जुन स्टेडियम, हिंदू कन्या महाविद्यालय व राजकीय महिला कालेज से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अर्जुन स्टेडियम मल्टीपरज हॉल से जींद विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को अर्जुन स्टेडियम के रेसलिंग हॉल से, जुलाना विधानसभा की पोलिंग पार्टियो को अर्जुन स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल से, सफीदों विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को हिंदू कन्या महाविद्यालय के हॉल से, नरवाना विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय जींद के हॉल सेे, उचाना विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को ईवीएम आदि सामान देकर बूथों के लिए रवाना किया गया है।

चुनाव में डयूटी लगना गर्व की बात : रजा

पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी लगना गर्व की बात हैं। चुनाव करवाना एक तरह से राष्ट्र सेवा है। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने दें। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही वहां पर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसके बारे में रिटर्निंग अधिकारी को बताएं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ख्याल रखें ताकि उनको मतदान करने में दिक्तत महसूस न हो। शांतिपूर्वक मतदान व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान करने में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनेे दी जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : 10 लाख 27,123 मतदाता 77 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में करेंगे बंद