- चार मई को दो से पांच बजे तक आयोजित होगी नीट परीक्षा
- जिला में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्र, उम्मीदवारों को 11 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में करना होगा प्रवेश
(Jind News) जींद। लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में नीट 2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की और इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष देशवाल और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला उपायुक्त ने नीट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए और सभी अधिकारियों से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चार मई को दो से पांच बजे तक आयोजित होगी नीट परीक्षा
गौरतलब है कि नीट 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित होगी। परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यहां होगा परीक्षा का आयोजन
1. चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय।
2. राजकीय महाविद्यालय।
3. राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
4. राजकीय महिला महाविद्यालय।
5. राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
डीसी ने अधिकारियों की बैठक ले दिए दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए निर्देश दिए कि प्रत्येक केंद्र पर बैठने की व्यवस्था सही होनी चाहिए। बेंच आरामदायक होने चाहिए और कमरे की खिड़कियां और दरवाजे टूटे नही हों। साथ हीए बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक सेवाएँ सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा केंद्रों पर कैमरा निगरानी व्यवस्था, कंट्रोल रूम की स्थापना और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया सही ढंग से की जाए और मोबाइल फोन का प्रवेश पूरी तरह से निषेध किया जाए।
इसके अलावा उम्मीदवारों और इनविजीलेटर के लिए मोबाइल फोन की अनुमति नही होगी। परीक्षा केंद्रों मे रोशनी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उपायुक्त ने अभिभावकों के लिए पार्किंग, पानी, शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सिटी कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र, प्रिंसिपल जेएन गहलोत, प्रिंसिपल सत्यवान मलिक, प्रिंसिपल नरेंद्र सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे और परीक्षा की तैयारी पर अपने.अपने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी साझा की। जिला उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाओं को पूरा करें ताकि चार मई को होने वाली नीट परीक्षा में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें : Jind News : डीटीपी द्वारा ढहाए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई के बाद निर्माण कार्य शुरू