Jind News : जनसंचार में थ्योरी के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण जरूरी : प्रो. सिन्हा

0
144
Practical training along with theory is necessary in mass communication: Prof. Sinha
शूटिंग करते हुए बच्चे।
  • जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सेवा भारती पर वृत्तचित्र की करी शूटिंग शुरू

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सेवा भारती के भिवानी रोड स्थित सेवा केंद्र पर वृत्तचित्र का फिल्मांकन शुरू किया है। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सिन्हा ने बताया कि जनसंचार का मतलब ही एक साथ बड़े स्तर पर मीडिया के किसी माध्यम द्वारा जनता से संवाद करना है और जनसंचार की विषय में कई थ्योरी तो बच्चे पढ़ते हैं पर इसके साथ व्यवहारिक कौशल होना बहुत जरूरी है। क्योंकि सिर्फ थ्योरी से यह पता चलता है कि काम को कैसे करना है और प्रैक्टिकल करके उस काम में विशिष्टता लाई जा सकती है।

प्रैक्टिकल कार्य करने से विद्यार्थी उसे आसानी से नहीं भूल सकते

इसी अनुरूप में जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक दीपक अरोड़ा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सेवा भारती के भिवानी रोड स्थित सेवा केंद्र पर डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग शुरू की है। जिससे विद्यार्थी वृत्तचित्र बनाने की कला और कैमरा को नियंत्रित करने के बारे में सिख रहे हैं और हमारा लक्ष्य यही है कि बच्चे अधिक से अधिक मात्रा में व्यवहारिक प्रशिक्षण कर सकें।

क्योंकि प्रैक्टिकल कार्य करने से विद्यार्थी उसे आसानी से नहीं भूल सकते और यह डॉक्यूमेंट्री विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा सेवा भारती विषय पर आयोजित वृतचित्र और रील प्रतियोगिता में भेजी जाएगी और प्रो. एसके सिन्हा ने ज्यादा से ज्यादा ऐसे विषयों पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया ताकि समाज में चल रहे है सकारात्मक कार्यों को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाया जा सके।

सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि पूरे भारत में सेवा भारती लगभग एक लाख से ज्यादा सेवा के कार्य कर रहा है। जींद में भी दो सेवा केंद्रों के द्वारा सेवा कार्य किए जा रहे हैं। वृतचित्र की शूटिंग के समय कार्य स्थल पर सहायक प्राध्यापक दीपक अरोड़ा, सेवा भारती के जिला सचिव सुभाष सिंह और विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : धान, कपास की आवक कम होने से मार्केट फीस बीते साल से 40 लाख आई कम