Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

0
231
Power of urban area power house will increase by Rs 150 lakh
अर्बन एरिया पावर हाउस में रखा गया 10एमवीए का ट्रांसफार्मर।

(Jind News) जींद। उचाना के अर्बन एरिया के 33 केवी पॉवर हाऊस की क्षमता को बढ़ाने के लिए बिजली निगम ने 150 लाख रुपये के आस-पास की राशि खर्च की है। पॉवर हाउस में 10एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। पहले यहां पर 20 एमवीए की क्षमता थी। इस क्षमता को बढ़ा कर 30 एमवीए किया जा रहा है। 30 एमवीए क्षमता होने के बाद लगने वाले ओवर लोडिंग कटों से लोगों को राहत मिलेगी। पावर हाउस के अर्बन एरिया में उचाना मंडी, जेटीएल फीडर है तो खेतों के एपी फीडर पर उचाना कलां, पालवां, करसिंधु है। जल्द जो 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है उसको शुरू कर दिया जाएगा।

ओवरलोडिंग से लगने वाले कटों से मिलेगी राहत

उचाना निवासी जगरूप, मंजीत, राजेश, सुभाष ने कहा कि कुछ दिनों से ओवर लोडिंग के चलते लगने वाले कटों से लोग परेशान है। बार-बार बिजली के कट लगने का कारण ओवलोडिंग पॉवर हाऊस पर कार्यरत कर्मी बताते है। पॉवर हाऊस की क्षमता बढ़ाने की मांग की जा रही थी ताकि लगने वाले कटों से राहत मिले। अब पॉवर हाउस की क्षमता 20 एमवीए से बढ़ा कर 30 की जा रही है, जिससे ओवर लोडिंग से लगने वाले कटों से राहत मिलेगी।
अर्बन एरिया पावर हाउस की क्षमता बढ़ेगी। बिजली निगम उचारा के एसडीओ संजीव ने बताया कि 33 केवी अर्बन एरिया की क्षमता बढ़ाने के लिए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। 150 लाख रुपये के आस-पास की राशि बिजली निगम ने इस पर खर्च की है। जल्द इसके शुरू होने के बाद ओवरलोडिंग से लगने वाले कट बंद होंगे।