- पोस्टर किसने लगाए, नही लगा कोई सुराग
(Jind News) जींद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हर ओर लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। लोग हमले में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं तो कोई श्रद्धांजली सभा कर रहा है लेकिन जुलाना के मेन बाजार में सड़क के बीचोंबीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं लेकिन पोस्टर किसने लगाए हैं इस बात का पता नही चल पाया है।
आंतकी घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा
लोगों की मांग है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए और उन्हें मौत की सजा दी जाए। जुलाना की पुरानी अनाजमंडी में भी सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं की की शांति की मांग की थी। प्रत्यक्षदर्शियों लजवाना चुंगी के पास स्थित दुकानदारों ने बताया कि दोपहर के समय कुछ युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आए थे और सड़क पर पोस्टर चिपका कर चले गए। आंतकी घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है।
यह भी पढ़ें : Jind News : बैसाख अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान