Jind News : सीआरएसयू में मतदान जागरूकता को लेकर हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

0
109
Poster making competition held in CRSU for voting awareness
प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बच्चे।
  • हर एक व्यक्ति को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना चाहिए

(Jind News ) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति कर्नल डा. रणपाल सिंह ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक नींव चुनाव परिणामों पर आधारित है। हमारी विधायिकाएं और संसदें लोगों द्वारा उनके लिए और लोगों के लिए चुनी जाती हैं।है। हम इसे हल्के में लेते हैं लेकिन संविधान हमें यह अधिकार देता है कि हम जिसे चाहें वोट दें और अपना मन बदल लें।

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि हर एक व्यक्ति को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना चाहिए और एक उत्तरदायी सरकार का चयन करना चाहिए वोट के माध्यम से हम उन नेताओं को चुनते हैं जो देश और समाज के भविष्य के लिए जिम्मेदार होंगे। एनसीसी सेल की एएनओ डा. सुमन पूनिया ने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है। इसका उपयोग करना यह दर्शाता है कि आप एक सक्रिय और जागरूक नागरिक हैं जो देश की भलाई में विश्वास करते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व विद्यार्थीगण मौजूद रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. अनुराधा,  डा. पूनम पूजित एवं डा. बृजपाल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमएससी जूलॉजी से सुमति, द्वितीय स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर एमए हिंदी फाइनल से बिंदू रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। हिंदी विभाग अध्यक्ष डा. मंजू रेढू, डा. सुनील, डा. भावना, डा. सुधीर रहे। छाया चित्र प्रस्तुत करने में मुख्य भूमिका सुधीर की रही।

 

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : आरक्षण को लेकर राहुल गांधी गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग : मायावती