Jind News : सकारात्मक विमर्श की जननी होती है सकारात्मक फिल्में : रमेश चहल

0
9
Positive films are the mother of positive discussions: Ramesh Chahal
बच्चों को फिल्म मेकिंग की जानकारी देते हुए निदेशक रमेश चहल। 
  • छह और सात मार्च को होगा रोहतक में हरियाणा फिल्म महोत्सव
  • सीआरएसयू में हुई फिल्म मेकिंग पर कार्यशाला

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग द्वारा फिल्म मेकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणवी वेब सीरीज सेफ  हाउस सीजन 1 और 2 के निदेशक रमेश चहल ने शिरकत की। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सिन्हा ने बताया कि फिल्में समाज के लिए आइने का काम करती हंै और फिल्मों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। फिल्मों के माध्यम से बहुत प्रकार के ट्रेंड आदि देखने को मिलते हैं और हमारी संस्कृति को आगे बढऩे का कार्य भी फिल्में करती हैं।

इसलिए जब हम फिल्में बनाते हैं तो अमिट सकारात्मक फिल्में बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि अच्छे सकारात्मक समाज की कल्पना की जा सके। सीआरएसयू में विशेषज्ञ के तौर पर पहुंचे रमेश चहल ने कहा कि फिल्मों का उद्देश्य समाज को जोडऩा और समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम भावना को बनाना होता है लेकिन कई दशकों से भारत के फिल्म उद्योग ने फिल्मों में सच्चाई दिखाने के नाम पर नकारात्मकता का प्रसार किया है और फिल्मों में घृणा, लोभ, द्वेष की भावना के साथ हरियाणा के संदर्भ में भी एक विशेष प्रकार का विमर्श तैयार करने की कोशिश की है। जिससे समय के साथ बदलने की कोशिश हरियाणा का फिल्म उद्योग कर रहा है।

विद्यार्थियों को फिल्मों के निर्माण में प्रयोग होने वाले तकनीकें कौशल के बारे में चर्चा की

उन्होंने कहा कि आज के समय में सकारात्मक फिल्में सकारात्मक विमर्श की जननी होती है और उन्होंने विद्यार्थियों से हरियाणा के इतिहास के बारे में जानने के लिए कहा और बताया कि हरियाणा के इतिहास में कई ऐसी कहानियां हैं जो हरियाणा के गौरव के बारे में जानने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को फिल्मों के निर्माण में प्रयोग होने वाले तकनीकें कौशल के बारे में चर्चा की और बच्चों को सकारात्मक कहानी लेखन के गुर भी सिखाए और उन्होंने विभिन्न प्रकार के फिल्मों में प्रयोग किए जाने वाले कैमरा शॉट्स और ऐंगल्स के बारे में भी बताया।

उन्होंने बच्चों को छह और सात मार्च 2025 को विश्व संवाद केंद्र और सीने फाउंडेशन की तरफ  से रोहतक में होने वाले हरियाणा फिल्म फेस्टिवल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आपको सकारात्मक समाज को सोचते हुए सकारात्मक फिल्मों का निर्माण करना है और ज्यादा से ज्यादा फिल्में हरियाणा फिल्म महोत्सव में भेजनी है ताकि हरियाणा की सकारात्मक वास्तविक छवि को हम अपनी फिल्मों के जरिए विश्व स्तर पर प्रदर्शित कर सकें। इस मौके पर जनसंचार विभाग के प्रभारी डा. बलराम बिंद, सहायक प्राध्यापक दीपक अरोड़ा, डा. प्रदीप कुमार, सत्यव्रत, डा. गौरव नरवाल, पूनम खटकड़, ट्विंकल संधू, विजयलक्ष्मी, डा. कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस स्कूल में हुआ चिल्ड्रन-डे सेलीब्रेशन