Jind News:सफाई के दौरान मैनहाल में मिल रहे पालीथिन, ईंट और बड़े पत्थर

0
68
Polythene, bricks and big stones found in sewer during cleaning
सीवरेज मैनहाल की सफाई के दौरान निकले पालीथिन, जिससे सीवरेज जाम होती है। 

(Jind News)जींद। शहर में सीवरेज बार-बार जाम होने के कारण लोगों द्वारा डाले पालीथिन और बड़े पत्थर हैं। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस समय सीवरेज के मैनहाल की सफाई करवाई जा रही है और इसमें भारी मात्रा में पालीथिन, ईंट और बड़े पत्थर निकल रहे हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार उचाना कलां में सीवरेज जाम का मुख्य कारण सीवरेज पाइप लाइन में गोबर से जाम होना है।

सीवरेज जाम होने के चलते लोग जन स्वास्थ्य विभाग को कोसते हैं लेकिन सीवरेज जाम होने का कारण भी लोग खुद ही हैं। लोगाें द्वारा पालीथिन के अलावा गोबर भी सीवरेज लाइन में डाला जा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग जेई पुनीत साहू ने कहा कि लोगों से अपील है कि वो सीवरेज में पालीथिन ईंट-पत्थर न जाने दें ताकि सीवरेज लाइन जाम न हो। उचाना कलां में भी सीवरेज लाइन के पास ग्रामीण भैंसों को न नहलाएं क्योंकि भैंसों को सीवरेज लाइन के पास नहलाने से सीवरेज में आस-पास का जो गोबर होता है वो चला जाता है।