Jind News : पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए होगी रवाना

0
101
Polling parties will leave for booths
बैठक को संबोधित करते हुए विवेक आर्य।
  • ग्राम सचिव फील्ड में उतर कर सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं करवाए उपलब्ध
  • दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक बूथ पर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाना करें सुनिश्चित :आर्य

(Jind News ) जींद। आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए चार अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों को ग्राम सचिव सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें और फिल्ड में उतर कर सभी बूथों का जायजा लें। उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने यह निर्देश वीरवार को उचाना उपमंडल के कॉन्फ्रेंस हॉल में ग्राम सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए रहन-सहन व खाने की व्यवस्था हर हाल में करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई ग्राम सचिव इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। अगर व्हीलचेयर नहीं है तो उसके लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें ताकि दिव्यांग मतदाता को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

उन्होंने ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि वे पोलिंग पार्टियों के खाने की व्यवस्था के लिए सरपंचों को आदेश जारी करें कि वे इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। मतदान के दिन भी सरपंच, नंबरदार प्रशासन का सहयोग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अलेवा के बीडीपीओ अक्षयदीप, उचाना के बीडीपीओ राज सिंह, चुनाव समन्वयक मास्टर रामप्रसाद व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने जीता कुश्ती दंगल