Jind News : डीएवी पब्लिक स्कूल में पोलिंग पार्टियों को दो चरणों में चुनाव प्रक्रिया की दी जानकारी

0
94
Polling parties were given information about the election process in two phases at DAV Public School
चुनाव कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम।
  • चुनाव कर्मियों की हुई रिहर्सल, ईवीएम तैयार करने, मोक पोल से लेकर वास्तविक पोल की दी जानकारी
  • चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पोलिंग टीम में शामिल सदस्यों का निष्पक्ष होना जरूरी : एसडीएम

(Jind News) जींद। डीएवी पब्लिक स्कूल में सफीदों और जुलाना की पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अनिल कुमार दून और मनीष कुमार फोगाट ने चुनाव के दिन मोक पोल करवाने से लेकर मतदान संपन्न होने व ईवीएम जमा करवाने तक विस्तार से जानकारी दी। रिहर्सल में ईवीएम तैयार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम  ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पोलिंग बूथ पर मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पोलिंग अधिकारियों पर निर्भर करती है।

चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी का स्वयं निष्पक्ष होना जरूरी

पोलिंग बूथ पहुंचते ही यह  सुनिश्चित किया जाता है कि वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं। यदि किसी प्रकार की कमी है तो उसके बारे में तुरंत प्रभाव से संबंधित टीम के नोडल अधिकारी या प्रशासन को देें ताकि समय रहते उसको पूरा करवाया जा सकें।  उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी का स्वयं निष्पक्ष होना जरूरी है। चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के अलावा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता है। यदि वह ऐसा करता है कि उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी अधिक बन जाती है।

चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए भाषा व शब्दों पर काबू होना चाहिए

ऐसे में पोलिंग अधिकारियों के साथ.साथ पोलिंग टीम में शामिल सभी सदस्यों का निष्पक्ष होना जरूरी है। इसके साथ-साथ मतदान करवाने के दौरान ऐसे किसी भी कार्य या शब्दों का प्रयोग नहीं करना है। जिससे  आपका किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के पक्ष में होना प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए भाषा व शब्दों पर काबू होना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही कार्य करना होता है। चुनाव में बड़ी ही सूझबूझ के साथ कार्य करना होता है लेकिन उसे अपने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने पोलिंग बूथों पर प्रबुद्घ व गणमान्य लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने की अपील करें। अपने साथ नियुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाएं।

उन्होंने कहा कि  ईवीएम मशीन को सही ढंग से तैयार करना आना चाहिए। इसके साथ ही ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ताकि उसे तुरंत प्रभाव इक्सपर्ट से दुरूस्त करवाया जा सके। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम को तैयार करने के बारे में विस्तार से समझाया। पोलिंग पार्टियों को मोक पोल से लेकर वास्तविक पोल करवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, ईविएम मशीन के जिला मास्टर ट्रेनर डा. सूरजमल और चुनाव से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : UtterPardesh News : भाजपा ने अनुसूचित जातियों, जनजातियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सशक्त बनाया है : असीम अरूण