Jind News : पुलिसकर्मी ने करी बिंडों से युवकों की पिटाई

0
62
Jind News : पुलिसकर्मी ने करी बिंडों से युवकों की पिटाई
युवकों की पिटाई करते हुए पुलिसकर्मी।
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, पीडि़त युवकों ने पुलिस को दी शिकायत

(Jind News) जींद। आईआरबी अंबाला में तैनात पुलिस कर्मचारी ईएचसी राजेश कुमार ने बावर्दी दो युवकों की जमकर पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में आसपास के लोग पुलिसकर्मी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिसकर्मी बिंडे के साथ युवक को पीटता रह रहा है। जिस युवक को पुलिस कर्मी पीट रहा है,  उसका कहना है कि उनकी कार को पुलिस कर्मचारी ने ही टक्कार मारी और उसी ने उनके साथ मारपीट की। युवक पेपर देने के लिए आया हुआ था।

गांव बधाना निवासी दिनेश तथा मनीष ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार शाम को 12वीं की परीक्षा देने आए हुए थे। वापसी में जाते समय उनकी कार को पुलिस कर्मचारी की कार ने साइड मार दी। इसके बाद पुलिस कर्मचारी बिना कार को रोके जाने लगा तो उन्होंने उसके पीछे अपनी कार लगाई। पुलिस कर्मचारी ने कौशिक नगर में अपने घर के पास जाकर कार रोकी और इसमें से बिंडा निकाल कर लाया।

वायरल वीडियो कौशिक नगर की

पुलिस कर्मचारी कार में बैठे दोनों युवकों के साथ मारपीट करने लगा। वायरल वीडियो कौशिक नगर की है। इसमें आईआरबी अंबाला में तैनात पुलिस कर्मचारी ईएचसी राजेश कुमार ने बिंडे के साथ दो युवकों को बुरी तरह से पीट रहा है। पास खड़े किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया।

युवक पुलिस कर्मचारी से ये भी कहते सुन रहे हैं कि वह 12वीं का पेपर देने के लिए आए थे। उनकी कार को पुलिसकर्मी ने ही टक्कर मारी है। इसलिए वह उसके पीछे हो लिए और होर्न मारकर कार को रूकवा रहे थे। पुलिस कर्मचारी ने अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा है।

आसपास के लोग छुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मचारी नही सुन रहा। वहीं पुलिस कर्मचारी ये कहते दिख रहा है कि बार-बार होर्न क्यों मार रहे होए गाड़ी ऊपर चढ़ाने को हो रहे हो।

यह भी पढ़ें : Jind News : खरकरामजी के पंचायत सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन