Jind News : मकान पर पुलिस का छापा, नौ किवंटल डोडा पोस्त बरामद

0
176
Police raid on house, nine quintals of poppy husk recovered
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।

(Jind News)  जींद। गांव निर्जन के निकट एक मकान पर सीआईए स्टाफ ने छापेमारी कर लगभग नौ क्विंटल डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को काबू किया है। डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त को किराये के मकान में भंडारण किया था। जिसे छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाया गया था। पकड़े गए डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाई गई थी नशे की खेप, पंजाब में किया जाना था स्पलाई

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव बडरूखा जिला संगरूर निवासी रिंकू तथा गांव कहावता पंजाब हाल आबाद बाबरा मोहल्ला रोहतक निवासी सिंदरपाल उर्फ सिंदर नशीले पदार्थों की तस्करी करते हंै। जिन्होंने ने गांव निर्जन के निकट गांव कोथ कलां निवासी सुरेश को मकान किराये पर लिया हुआ है। जिसमें आरोपितों ने नशीले पदार्थ का भंडारण किया हुआ है। आरोपित नशे को पंजाब तथा आसपास के इलाके में सप्लाई करते हैं। सीआइए स्टाफ ने सिंदर तथा रिंकू को पंजाब नंबर की पिकअप गाड़ी समेत काबू कर लिया। जब पुलिस ने आरोपितों से मकान की चाबी लेकर तलाशी ली तो एक कमरे में आठ कट्टे रखे मिले। जिनमें सात कट्टो में चूरा पोस्त तथा एक कट्टे में डोडा पोस्त पाया गया। जब दूसरे कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें 60 कट्टे डोडा पोस्त के पाए गए। जिनका वजन करने पर नौ क्विंटल पाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि वे डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त को छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाए थे। जिसे पंजाब तथा आसपास के इलाकों में स्पलाई किया जाना था। डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ई-कॉन्टेंट डिवलप्मेंट ट्रेनिंग का हुआ समापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र