• शहीद जवानों की शहादत एवं वीरगति को कभी भुलाया नहीं जा सकता : डीएसपी गितिका
  • जिला जींद के सात वीर सपूतों ने अपने कर्तव्य के दौरान अपनी जान की थी न्योछावर,  पाया शहीद का दर्जा

(Jind News) जींद। पुलिस लाइन स्थितत शहीद स्मारक स्थल पर सोमवार को उन शहीदों को याद किया गया जिन्होंने 21 अक्टूबर 1959 से लेकर अबतक अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपना स्र्वस्व अपनी जवानी और अपना जीवन देश के नाम न्योछावर कर दिया। कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहिदों को जींद पुलिस लाइन में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पिछले एक वर्ष की अवधि में देशभर के 214 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर शहादत दी।

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी गीतिका जाखड़ ने की। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को जिला पुलिस की तरफ  से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई तथा इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक-दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगा कर पुलिस झंडा दिवस मनाया। डीएसपी गितिका जाखड़ ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के नामों को पढ़ कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।

डीएसपी गीतिका जाखड़ ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में प्रण करना चाहिए कि हम अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती का दृढता से सामना करेंगें। चाहे हमें इसके लिए प्राणो की भी आहुति क्यों न देनी पड़े। जनवरी 1960 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ था।

इस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए उन वीर पुलिस जवानों और साल के दौरान ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर डीएसपी उचाना नवीन संधू, डीएसपी सफीदों उमेद सिंह, डीएसपी जितेंद्र सिंह, जिला जींद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक अर्पित कर नमन किया।

जिला जीन्द के वीर सपूतों के नाम

1. प्रधान सिपाही राजकुमार वासी अपोलो रोड, शीतलपुरी कालोनी जींद।
2. प्रधान सिपाही भीम सिंह वासी रणबीर कालोनी रेलवे रोड जींद।
3. प्रधान सिपाही सतबीर सिहं वासी गावं ऐंचरा कलां जिला जींद।
4. सिपाही लश्कर सिंह वासी सीताश्याम कालोनी सफीदों।
5. सिपाही रामनिवास गांव खरल नरवाना जींद।
6. सिपाही रविंद्र वासी गांव बुढाखेड़ा।
7. एसपीओ कप्तान सिंह गावं कलावती जींद।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : आंतरिक मूल्यांकन अंक के भेदभाव को लेकर डीन अकादमिक से मिले छात्र