Jind News : पुलिस ने लाइन में कैडेट्स से करवाई फायरिंग

0
169
Police made the cadets fire in the line
फायर करते हुए कैडेट्स। 

(Jind News) जींद। 15 हरियाणा एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित कैंप के छठे दिन सभी सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स को और अधिकारियों को पुलिस लाइन एरिया में ले जाया गया और उनसे फायरिंग करवाई गई। तत्पश्चात्  सीआरएसयू के योगा हाल में सभी कंपनियों की क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें लेफ्टिनेंट पंकज ने सभी प्रतिभागियों से एनसीसी और सामान्य ज्ञान विषय पर प्रश्न पूछे। ब्रावो कंपनी ने सर्वाधिक प्रश्नों का सही उत्तर देकर प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता कंपनियों को कर्नल जगजोत ने सम्मानित किया।
एनसीसी केयरटेकर ट्रेनिंग में एनसीसी अधिकारी नंद लाल ने एनसीसी एक्ट और रूल्स के बारे में जानकारी दी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस हिस्सार से कर्नल सावंत ने शिरकत की और केडेट्स को आर्मी में ऑफिसर केडर की भर्तियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा