Jind News : पुलिस ने 66 वाहन चालकों के काटे चालान

0
110
Police issued challans to 66 drivers
लाइन चेंज करने पर चालान करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी।

(Jind News)जींद। जिला पुलिस द्वारा बुधवार को एसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व सड़क हादसों से बचाने के लिए गलत लेन में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत लाइन चेंज के 66 चालकों के चालान काटे गए।  थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी सुमित कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए भारी वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग (बाई लेन) निर्धारित करने व बाई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कारवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हंै। जिनकी पालन करते हुए यातायात थाना की टीम द्वारा लाइन चेंज के 66 चा लान किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष

 यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे